अपनी पारिवारिक और भावनात्मक फिल्मों के लिए मशहूर फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या, आयुष्मान खुराना और शरवरी वाघ के साथ अपनी अनटाइटल्ड फैमिली ड्रामा पर काम कर रहे हैं। इसी बीच, उनकी अगली बड़ी योजना को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं। खबरों के अनुसार, बड़जात्या अपनी कुछ पुरानी क्लासिक फिल्मों को आधुनिक दौर के हिसाब से ढालने की तैयारी में हैं, और इस कड़ी में उनकी लोकप्रिय फिल्म ‘विवाह’ का नाम सबसे ऊपर है।
रिपोर्ट के मुताबिक, सूरज बड़जात्या ‘विवाह’ को एक नए रूप में दर्शकों के सामने पेश करना चाहते हैं। साल 2006 में रिलीज हुई इस ओरिजिनल फिल्म में शाहिद कपूर और अमृता राव ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं, और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट साबित हुई थी।
कौन लेगा शाहिद कपूर की जगह?
रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘विवाह’ के नए संस्करण में ‘प्रेम’ का किरदार निभाने के लिए एक नए चेहरे पर विचार किया जा रहा है। इस भूमिका के लिए जिस एक्टर का नाम सामने आ रहा है, वह हैं वेदांग रैना। वेदांग को हाल ही में करण जौहर द्वारा निर्मित फिल्म ‘जिगरा’ में आलिया भट्ट के साथ देखा गया था। अगर ये खबरें सच साबित होती हैं, तो वेदांग रैना ‘विवाह’ के नए संस्करण में शाहिद कपूर द्वारा निभाए गए प्रेम के किरदार को आगे बढ़ाएंगे।
लेकिन अगर वेदांग को इस प्रतिष्ठित भूमिका के लिए चुना जाता है, तो यह उनके करियर के लिए एक बड़ा मील का पत्थर साबित हो सकता है। दर्शकों को यह देखने में दिलचस्पी होगी कि क्या वेदांग रैना इस क्लासिक प्रेम कहानी में अपनी नई पहचान बना पाएंगे और ‘विवाह’ के जादू को फिर से दोहरा पाएंगे।
फिलहाल, फैंस सूरज बड़जात्या की इस अनटाइटल्ड फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, और साथ ही इस बात पर भी नजर बनाए हुए हैं कि उनकी अगली घोषणा क्या होगी।








