*गेट जाम हड़ताल सीएमडी से सकारात्मक चर्चा एवं भूविस्थापितों के हित में निर्णय लेने के आश्वासन उपरांत स्थगित*

loksadan.

बिलासपुर माटी अधिकार मंच के द्वारा भूविस्थापित समस्याओं के निराकरण हेतु 13 अगस्त को गेट जाम आंदोलन प्रारंभ किया गया था , जो लगातार दूसरे दिन तक जारी रहा । सीएमडी श्री हरीश दुहान से सकारात्मक वार्ता उपरांत हड़ताल दोपहर 3:00 बजे स्थगित कर दिया गया । श्री हरीश दुहान के द्वारा विस्थापितों के हित में ही निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया गया । मुख्यालय के अधिकारियों से चर्चा उपरांत इस पर अग्रिम कार्यवाही करने की बात कही गई । ज्ञात हो कि 11 अगस्त को हड़ताल टालने के लिए मुख्यालय बिलासपुर में डायरेक्टर पर्सनल एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई थी । जिसमें सहमति नहीं बनने के कारण ही 13 अगस्त को निर्धारित हड़ताल जारी रखा गया ।

माटी अधिकार मंच के द्वारा कोरबा जिले के कुसमुंडा , गेवरा , दीपका, मानिकपुर , अंबिका परियोजना , बुड़बुड़ सरायपाली परियोजना के भुविस्थापितो एवं प्रभावितों के रोजगार , मुआवजा ,पुनर्वास एवं अन्य ठेका मजदूरों के मांगों के संबंध में एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर में गेट जाम आंदोलन 13 अगस्त से शुरू किया गया था जो दूसरे दिन भी जारी रहा । गेट जाम हड़ताल ऐतिहासिक रूप से लगातार 28 घंटे जारी रहा । हड़ताल के प्रथम दिन दो बार अधिकारियों के साथ बैठक हुआ । वार्ता सकारात्मक नहीं होने के कारण हड़ताल लगातार जारी रहा । दूसरे दिन सर्वप्रथम भू राजस्व के अधिकारियों के साथ वार्ता विफल होने के बाद पुनः सीएमडी ने संगठन के प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा की । संगठन के अध्यक्ष ब्रजेश श्रीवास ने रोजगार संबंधी मांगों एवं नियमों के संबंध में सीएमडी को विस्तार से बताया । छोटे खातेदार के पक्ष में एवं अर्जन के बाद जन्मे उम्मीदवार के पक्ष मे माननीय उच्च न्यायालय से आदेश जारी किया गया है । जिसके बारे में भी अवगत कराया गया । सीएमडी को भूविस्थापितों की स्थिति से अवगत कराया गया कि रोजगार हेतु नामांकन जमा लेकर वर्षों तक घुमाते रहे । थक हारकर न्यायालय का सहारा लिया । माननीय उच्च न्यायालय से आदेश आने के बाद रोजगार देने के बजाय बार-बार अपील किया जा रहा है । आर्थिक स्थिति से अक्षम होने के कारण उच्चतम न्यायालय जाने की स्थिति में नहीं है । इसलिए बगैर अपील किए रोजगार प्रदान किया जाए । अर्जन के बाद जन्म संबंधी रोजगार प्रकरण का वनटाइम सेटलमेंट के तहत निपटारा किया जाए । जिसे सीएमडी ने गंभीरता पूर्वक सुना एवं संगठन को आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया । सीएमडी के द्वारा कहा गया कि लीगल विभाग एवं भू राजस्व विभाग के साथ बैठक कर निर्णय लिया जाएगा । उन्होंने कहा कि भूविस्थापितों का गेट में ऐसे बैठने से हमें शर्मिंदगी महसूस होती है , हमें अच्छा नहीं लगता है । हम भूविस्थापितों की समस्याओं का निराकरण के लिए गंभीर हैं ।

आंदोलन का समर्थन करने पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल जी बिलासपुर पहुंचे ।

बिलासपुर में आयोजित आंदोलन को समर्थन करने पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल जी बिलासपुर पहुंचे । इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर अपने पुरखों की जमीन देने वाले किसान दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं । विस्थापितों की जायज मांगों की अनदेखी की जा रही है । विस्थापितों के हड़ताल का हम समर्थन करते हैं । जनप्रतिनिधि होने के नाते समर्थन करने का हमारा दायित्व बनता है । भविष्य में भी विस्थापितों की हित में हमेशा सहयोग किया जाएगा ।

 

भूविस्थापितो एवं प्रभावितों की रोजगार , मुआवजा , पुनर्वास क्षतिपूर्ति एवं अन्य समस्याओं के समाधान हेतु संगठन के द्वारा लगातार प्रयास किया जाता रहेगा । आने वाले समय में प्रबंधन के द्वारा खातेदारों को लाभ देने में आनाकानी या विलंब करने पर शीघ्र ही खदानो को पूर्ण रूप से बंद कराया जाएगा ।

गेट जाम आंदोलन के दौरान प्रमुख रूप से ज्योतिष खुसरो सरपंच करतली , राजकुमार सरपंच डुकुपथरा , सूर्यभवन सिंह जनपद सदस्य बाता , कृष्ण कुमार सरपंच बाता , उपेंद्र पटेल पार्षद भिलाई खुर्द , अशोक पटेल , सूर्यभवन सिंह, हेमलाल , परमेश्वर बिंझवार , रवि यादव , राजेंद्र पटेल , मोहन पटेल , देवाशीष श्रीवास , मनोज कुमार , रमेश कुमार , सुरेंद्र कुमार , गणेश दास , रामाधार पटेल , जोगीराम , रवि , विनोद पटेल , हिमांशु , सुदामा , शोभा राम, संतोष राठौर , प्रेम यादव , ललित पटेल , रूपचंद , विष्णु पटेल , राजेंद्र , पवन पटेल , सुदामा पांडे , उज्जैन , अजय पटेल , शंकर टेकाम, सोनू , देवनारायण , शिव कुमार , अवध राम , गोविंद सारथी , रविंद्र जगत , सेवा राम , संतोष श्रीवास , प्रकाश कोराम , बसंत , वीर सिंह , देव पटेल , महावीर , मोहन पटेल, संदीप एवं सैकड़ों महिला पुरुष खातेदार प्रभावित, विस्थापित प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

  • Related Posts

    डोंगरगढ़: मड़ई मेले में खूनी संघर्ष, आयोजन समिति के सदस्य पर जानलेवा हमला; ‘आदिवासी नेता’ समेत 7 गिरफ्तार

      बोरतलाव | 25 जनवरी, 2026 डोंगरगढ़ के बोरतलाव थाना क्षेत्र में पारंपरिक ‘मड़ई मेले‘ का उल्लास उस वक्त मातम और दहशत में बदल गया, जब एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान आयोजन समिति के सदस्य पर धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी और कथित आदिवासी नेता उदय नेताम समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विवाद की जड़: मंच पर हुल्लड़बाजी और समझाइश घटना रविवार रात की है। ग्राम बोरतलाव में वार्षिक मड़ई के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां चल रही थीं। चश्मदीदों के मुताबिक, ग्राम बुढ़ानछापर निवासी उदय नेताम अपने पुत्र के साथ मंच पर चढ़कर शोर-शराबा करने लगा। जब आयोजन समिति के सदस्य बशीर मोहम्मद और अन्य साथियों ने उसे अनुशासन बनाए रखने और मंच से उतरने की समझाइश दी, तो विवाद बढ़ गया। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद उदय वहां से चला तो गया, लेकिन यह शांति महज एक बड़े तूफान से पहले की खामोशी थी। योजनाबद्ध हमला और अफरा-तफरी कुछ ही देर बाद उदय नेताम अपने बेटे मनीष और अन्य साथियों (पंकज साहू, योगेश कोर्राम, बंटी साहू, जाफर खान, विकास गोंडाने और हर्षित निषाद) के साथ वैगनआर कार में सवार होकर वापस लौटा। आरोप है कि इन सभी ने एकजुट होकर बशीर मोहम्मद को घेर लिया और जान से मारने की नीयत से उनके पेट पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले के बाद लहूलुहान बशीर को गिरते देख मेले में भगदड़ मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे और उत्सव का माहौल चीख-पुकार में बदल गया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई: सभी आरोपी सलाखों के पीछे मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बोरतलाव पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की। पुलिस ने दबिश देकर सभी सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जब्ती: पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई वैगनआर कार, धारदार हथियार और 6 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। धाराएं: आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास (Attempt to Murder) सहित अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। चिंता का विषय: मुख्य आरोपी उदय नेताम की पहचान क्षेत्र में एक सक्रिय आदिवासी नेता के रूप में है। एक सार्वजनिक मंच और सांस्कृतिक आयोजन में एक ‘नेता’ की इस तरह की हिंसक संलिप्तता ने सामाजिक और राजनीतिक हलकों में गहरी चिंता पैदा कर दी है। सुरक्षा पर सवाल मड़ई जैसे बड़े आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। हालांकि, पुलिस की मुस्तैदी ने स्थिति को और बिगड़ने से रोक लिया, लेकिन इस घटना ने पारंपरिक उत्सवों में बढ़ती गुंडागर्दी और हथियारों के बढ़ते चलन की ओर इशारा किया है।

    चिरमिरी में कानून तोड़ने वालों पर सख्ती, थाना प्रभारी विजय सिंह की पैनी निगरानी

      ✍️ भागीरथी यादव    ‘ड्रंक एंड ड्राइव’ पर पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, 23 दिनों में 50 हजार का जुर्माना एमसीबी/चिरमिरी। चिरमिरी शहर में अब कानून से खिलवाड़ करना आसान नहीं रहा। थाना प्रभारी विजय सिंह ने साफ शब्दों में संदेश दे दिया है कि पुलिस की कार्रवाई महज़ औपचारिकता नहीं, बल्कि ज़मीन पर दिखने वाला सख्त अभियान है। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस की टीमें ब्रेथ एनालाइज़र के साथ लगातार तैनात हैं और हर संदिग्ध वाहन चालक पर कड़ी नजर रखी जा रही है। थाना प्रभारी विजय सिंह ने दो टूक चेतावनी दी है कि यदि कोई भी व्यक्ति अवैध गतिविधियों में लिप्त पाया गया या नशे की हालत में वाहन चलाते पकड़ा गया, तो उसे कानून के शिकंजे से कोई नहीं बचा सकता। शराब पीकर स्टेयरिंग संभालने वालों को सीधे कोर्ट का रास्ता दिखाया जाएगा, जहां सजा के साथ भारी जुर्माना भी तय है। इन दिनों चिरमिरी पुलिस नशे के सौदागरों और नशे में धुत होकर सड़कों पर दूसरों की जान खतरे में डालने वालों के खिलाफ पूरी तरह “फुल फॉर्म” में नजर आ रही है। पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह (IPS) के सख्त निर्देशों और सीएसपी चिरमिरी के कुशल मार्गदर्शन में चलाए जा रहे इस अभियान ने शराबियों में हड़कंप मचा दिया है। 23 दिनों में 5 केस, 50 हजार रुपए का जुर्माना थाना प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व में 1 जनवरी से शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत अब तक मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के अंतर्गत 5 बड़े प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इन मामलों को जब न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, तो कोर्ट ने भी सख्त रुख अपनाते हुए आरोपियों पर कुल 50,000 रुपए का जुर्माना लगाया। चिरमिरी पुलिस की इस कार्रवाई से साफ है कि अब शहर में पहले जैसा नहीं चलेगा। सड़क सुरक्षा नियमों को नजरअंदाज करने वालों को यह समझ लेना चाहिए कि कानून सबके लिए बराबर है। चिरमिरी में इन दिनों “सिंघम” अंदाज़ में पुलिस प्रशासन गद्दी संभाले हुए है और हर नागरिक को कानून के दायरे में रहना ही होगा।

    अन्य खबरे

    डोंगरगढ़: मड़ई मेले में खूनी संघर्ष, आयोजन समिति के सदस्य पर जानलेवा हमला; ‘आदिवासी नेता’ समेत 7 गिरफ्तार

    डोंगरगढ़: मड़ई मेले में खूनी संघर्ष, आयोजन समिति के सदस्य पर जानलेवा हमला; ‘आदिवासी नेता’ समेत 7 गिरफ्तार

    कोरबा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मकान से 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार, मकान मालकिन भी हिरासत में

    कोरबा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मकान से 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार, मकान मालकिन भी हिरासत में

    चिरमिरी में कानून तोड़ने वालों पर सख्ती, थाना प्रभारी विजय सिंह की पैनी निगरानी

    चिरमिरी में कानून तोड़ने वालों पर सख्ती, थाना प्रभारी विजय सिंह की पैनी निगरानी

    वर्ष 2026 की शुरुआत में ही चोरों का आतंक, 24 जनवरी को दर्री थाना क्षेत्र में तीन स्थानों पर चोरी

    वर्ष 2026 की शुरुआत में ही चोरों का आतंक, 24 जनवरी को दर्री थाना क्षेत्र में तीन स्थानों पर चोरी

    दर्री एनटीपीसी मेन रोड पर चोरी, टीन शेड काटकर उड़ा ले गए गल्ला

    दर्री एनटीपीसी मेन रोड पर चोरी, टीन शेड काटकर उड़ा ले गए गल्ला

    अयोध्यापुरी दुर्गा चौक से बाइक चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात देखे वीडियो

    अयोध्यापुरी दुर्गा चौक से बाइक चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात देखे वीडियो