बीजापुर – कथित वोट चोरी, मतदाता सूची में हेरफेर और चुनावी धांधली के आरोपों को लेकर बीजापुर जिला कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को मोर्चा खोला। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर निकाले गए इस कैंडल मार्च में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।
कांग्रेस भवन से शुरू होकर जयस्तंभ चौक तक पहुँचे इस विरोध मार्च में कार्यकर्ताओं ने हाथों में मोमबत्तियाँ और पार्टी के झंडे थामे, “वोट चोर गद्दी छोड़” और “लोकतंत्र बचाओ” जैसे गगनभेदी नारे लगाए। इस दौरान माहौल पूरी तरह विरोध की आवाज़ों से गूंजता रहा।
मार्च में विधायक विक्रम मंडावी, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लालू राठौर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, पूर्व उपाध्यक्ष कमलेश कारम, जनपद अध्यक्ष सोनू पोटाम, महिला कांग्रेस की शेख राजिया, पार्षद बबिता झाड़ी, युवा कांग्रेस नेता एजाज खान, अशोक राठी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।
नेताओं ने भाजपा सरकार पर लोकतंत्र की जड़ों को कमजोर करने और जनादेश का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी द्वारा उजागर की गई मतदाता सूची में गड़बड़ी पूरे तंत्र पर सवाल खड़े करती है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साफ कहा कि जनता की आवाज़ को दबाने की हर कोशिश का डटकर मुकाबला किया जाएगा।
जिला कांग्रेस कमेटी ने चेतावनी दी कि अगर लोकतांत्रिक मूल्यों से खिलवाड़ जारी रहा तो जन आंदोलन खड़ा कर सरकार को जवाब देना पड़ेगा।






