नुनेरा, (पाली) । 16 अगस्त 2025 जन्माष्टमी के पावन पर्व पर श्री महाकाल सेवा समिति नुनेरा के द्वारा नुनेरा में भव्य मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं के लिए ऊंचे स्थान में मटका फोड़, तथा बालकों तथा बालिकाओं के लिए पृथक रूप से मटका फोड़ प्रतियोगिता आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री कृष्ण जी के आरती पूजन से किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे श्री निकिता मुकेश जायसवाल (जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोरबा), साथ ही माया रूपेश कंवर (सभापति जनपद पंचायत कोरबा), जागृति मुकेश श्रोते (सरपंच ग्राम पंचायत नुनेरा), गहेशिया कृष्ण कुमार अहिर (उपसरपंच ग्राम पंचायत नुनेरा), सूरज पैकरा, दाऊ राम साहू, शंकर मरावी, मुन्ना पटेल,राधे देवांगन, भोला अहिर, जयराम प्रधान, और महाकाल सेवा समिति के सदस्य राहुल अहिर, हरीश यादव, समीर जगत,मनीष अहिर, नरेंद्र साहू, बिट्टू ठाकुर, महेश बियार, दद्दू पटेल, चंद्र शेखर सोनी, कृष्ण भवन, लल्लू सहित बड़ी संख्या के गांव तथा आसपास के क्षेत्र से दर्शक गण उपस्थित रहे।
नुनेरा में इस प्रकार का आयोजन प्रति वर्ष बड़े धूमधाम से किया जाता रहा है । कार्यक्रम के दौरान दर्शकों और प्रतिभागियों में उत्साह और उमंग का मौहल था।






