बांधाखार (पाली)। आईपीएस स्कूल बांधाखार में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक तौर पर भारत मां के पूजा आरती के साथ की गई, जिसके बाद बच्चों ने एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुतियां दी। नृत्य, गीत, नाटक एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों ने उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर राकेश कुमार मिश्रा, पूर्व डायरेक्टर संतोष बघेल, वॉइस प्रिंसिपल प्रियंका कंवर, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशेष रूप से मनोज कुमार कंवर जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि वर्षा कंवर भी सम्मिलित हुईं।
अतिथियों ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों की प्रतिभा निखारने और आत्मविश्वास बढ़ाने का उत्कृष्ट माध्यम हैं। कार्यक्रम का संचालन संयोजित ढंग से किया गया, जिसमें शिक्षकों एवं विद्यालय प्रबंधन की भूमिका सराहनीय रही।
ग्रामीण जनप्रतिनिधियों एवं अभिभावकों ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया और विद्यालय की शैक्षिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की प्रशंसा की। कार्यक्रम के समापन पर बच्चों को मिठाई आदि वितरित किया गया ।






