कोरबा/कोरबी। टोनही प्रताड़ना अधिनियम 2005 के तहत पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया है। जानकारी के अनुसार प्रार्थी मनोज कुमार धनवार पिता लाल धनवार (45 वर्ष), निवासी कुरथा ने 16 अगस्त 2025 को चौकी कोरबी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
प्रार्थी ने बताया कि आरोपी जितेंद्र सारथी ने उसे जादू-टोना करने का आरोप लगाते हुए मारपीट और गंभीर धमकी दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ टोनही प्रताड़ना अधिनियम के अंतर्गत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान आरोपी के विरुद्ध अपराध प्रमाणित पाए जाने पर उसे 17 अगस्त 2025 को दोपहर 2 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी कोरबी सुरेश कुमार जोगी, आरक्षक रितेश शर्मा, संजय साहू, परमानंद दिवाकर एवं प्रधान रक्षक आनंद तिर्की की विशेष भूमिका रही।






