रायपुर। नारायणपुर में हुए कथित फर्जी एनकाउंटर को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि चिड़िया मारने गए युवकों को नक्सली बताकर गोली मार दी गई। उन्होंने दावा किया कि अभय नेताम नक्सली नहीं था, लेकिन उसे पीठ में गोली मारी गई।
बैज ने सवाल उठाते हुए कहा, “इस फर्जी एनकाउंटर का जिम्मेदार कौन है? सरकार और गृहमंत्री अब तक चुप क्यों हैं? अभय नेताम नक्सली था या फिर उसे फर्जी मुठभेड़ में मारा गया—इसका जवाब सरकार को देना चाहिए।”
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होती है, तो कांग्रेस पार्टी आदिवासी संगठनों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करेगी।
पीसीसी ने बनाई जांच कमेटी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पीसीसी ने मोहन मरकाम के नेतृत्व में अभय नेताम मामले की जांच कमेटी गठित कर दी है। बैज ने कहा कि बस्तर में अब भी फर्जी मुठभेड़ों का सिलसिला जारी है और आदिवासी युवाओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है।
चुनाव आयुक्त पर भी निशाना
मीडिया से चर्चा में दीपक बैज ने चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर भी हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा नेताओं जैसी भाषा बोल रहे थे। बैज ने मांग की कि “निष्पक्ष चुनाव के लिए चुनाव आयुक्त को बर्खास्त किया जाना चाहिए।”






