कोरबा – जिले अंतर्गत पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत नोनबिर्रा के खल्लारीपारा में इस वर्ष भी परंपरा के अनुरूप भव्य श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गांव की गोपियों और बाल-गोपालों ने उत्सव को जीवंत बना दिया। जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर आयोजित मटका फोड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही। इस आयोजन के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती निकिता मुकेश जायसवाल रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में पाली जनपद अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा शोभा जगत एवं डॉ. रामकुमार श्रीवास ने उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत नोनबिर्रा की सरपंच श्रीमती पुष्पलता गोपाल ने की।
सरपंच ने अपने उद्बोधन में बताया कि :–
“खल्लारीपारा में प्रतिवर्ष बच्चों की सहभागिता से मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन होता है। इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को प्रोत्साहन राशि दी जाती है।”
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा आयोजक समिति को विशेष आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। साथ ही सरपंच और उपसरपंच ने भी सहयोग राशि देकर आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।
अपने संबोधन में श्रीमती जायसवाल ने कहा :–
“मटका फोड़ सिर्फ मनोरंजन नहीं है, बल्कि यह हमें जीवन में सत्य, धर्म और सकारात्मकता का पालन करने की प्रेरणा देता है। जन्माष्टमी मात्र त्योहार नहीं, बल्कि धर्मशास्त्र और भक्ति का प्रतीक है। इस दिन हमें श्रीकृष्ण के आदर्शों को अपनाकर जीवन को श्रेष्ठ बनाने का संकल्प लेना चाहिए।” भक्ति और उत्साह से ओत-प्रोत इस आयोजन ने पूरे गांव के वातावरण को कृष्णमय कर दिया







