धतुरा से रामभक्तों की टोली अयोध्या और कांशी विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए मां महामाया की पूजन करके अमरनाथ कौशिक भाजपा महामंत्री के साथ सपरिवार रवाना हुए।
अमरनाथ कौशिक भाजपा महामंत्री जी ने बताया की अयोध्या में जब राम मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ तब घर घर धन संग्रह करने का पुण्य कार्य हो या राम मंदिर से आये अक्षत कलश को हमारे धतुरा में स्थापित कर क्षेत्र के अन्य 10 गांवों में अक्षत कलश पहुंचाना और उस अक्षत को आमंत्रण के रूप में घर घर पहुंचाना । 22 जनवरी 2024 की रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की कार्यक्रम को गांव में भव्य रूप में आयोजित करना । ऐसे राम काज की करते वाले हमारे रामभक्तों को सपरिवार भगवान राम के आशीर्वाद से रामलला दर्शन योजना के तहत भगवान राम का दर्शन प्राप्त होगा साथ में देवों के देव महादेव भगवान कांशी विश्वानाथ जी का की दर्शन प्राप्त होगा। भगवान का दर्शन करवाने के लिए सभी ने मोदी जी और विष्णुदेव साय जी का आभार व्यक्त किया है ।
इस अवसर पर भाजपा पि. वर्ग महामंत्री सुरेश कौशिक, सरोज कश्यप, केशुभाई, कमल किशोर, सागर राम, अरविंद कौशिक और सरपंच पुत्र विजेंद्र मरकाम उपस्थित रहे
गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांधी चौक में सांसद प्रतिनिधि राम पंजवानी ने फहराया तिरंगा
तिल्दा नेवरा। नगर के ऐतिहासिक गांधी चौक में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर गरिमामय ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। रायपुर लोकसभा के सांसद प्रतिनिधि राम पंजवानी ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ उपस्थित नागरिकों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। ध्वजारोहण के पश्चात सांसद प्रतिनिधि राम पंजवानी ने “गणतंत्र दिवस अमर रहे”, “भारत माता की जय” एवं “वंदे मातरम्” के नारों के साथ पूरे गांधी चौक को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। उपस्थित नागरिकों, बच्चों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी उत्साहपूर्वक नारों के साथ कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के दौरान तिरंगे के सम्मान में परेड का आयोजन किया गया तथा बच्चों द्वारा संक्षिप्त सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्हें उपस्थित लोगों ने खूब सराहा। बड़ी संख्या में नगरवासियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष गरिमा प्रदान की। गणतंत्र दिवस का यह आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उल्लास, अनुशासन एवं राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ संपन्न हुआ।






