लोकसदन मुंगेली//20 अगस्त 2025 को सुबह ग्राम मोहभठ्ठा की तीन नाबालिग बालिकाएं स्कूल जाने के लिए निकली थीं, पर देर शाम तक घर वापस नहीं आईं। परिजनों ने थाना सरगांव में सूचना दी और पुलिस ने तुरंत “ऑपरेशन मुस्कान” शुरू किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा व उपाधीक्षक नवनीत पाटिल के निर्देशन में पुलिस टीम ने सरगांव, रायपुर, बिलासपुर समेत कई जगहों पर छानबीन की। सीसीटीवी फुटेज, बस कंडक्टर, ड्राइवर, शिक्षक और परिचितों से पूछताछ की गई। साइबर सेल द्वारा तकनीकी साक्ष्य इकट्ठे कर रायपुर पुलिस से समन्वय किया गया। 16 घंटे के भीतर रायपुर के कटोरा तालाब क्षेत्र से बालिकाओं को सुरक्षित बरामद किया गया, जिन्होंने अपने साथ किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं दी। बालिकाओं को समझाईश देकर परिजनों के सुपुर्द किया गया, जिससे परिजन भावुक और आभारी हुए। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने अपनी टीम को बधाई दी।
इस ऑपरेशन में थाना सरगांव, साइबर सेल, रायपुर पुलिस एवं कई अधिकारियों जैसे उनि सुशील बंछोर, उनि संतोश शर्मा, सउनि महादेव खुटे समेत अन्य नौजवान अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।





