दिल्ली प्रतिनिधि भागीरथी यादव

Loksadan। कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से तीन निरीक्षक एवं एक उपनिरीक्षक की नवीन पदस्थापना करते हुए तत्काल प्रभार लेने के आदेश दिए है दुर्गेश कुमार वर्मा बांगो थाना से दर्री थाना नागेश तिवारी को रक्षित केंद्र से थाना बांगो मानसिंह ध्रुव सिविल लाइन से थाना कोतवाली वही सर्वाधिक चर्चा दर्री थाना प्रभारी ललित कुमार चन्द्रा की है जिसे दर्री थाना से हटाकर आजाक थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी है चंद्रा के स्थानांतरण से दर्री क्षेत्र के अपराधियों में खुशी, क्षेत्रवासियों में निराशा का माहौल है
दर्री थाना में पदस्थ रहते हुए अपने सख़्त और निष्पक्ष कार्यशैली से अपराधियों में खौफ़ पैदा किया था। उनके नेतृत्व में थाना क्षेत्र में कई बड़ी कार्रवाइयाँ हुईं, जिनमें अवैध कारोबार, मादक पदार्थ तस्करी, जुआ-सट्टा एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर लगातार अंकुश लगाया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि चंद्रा के कार्यकाल में दर्री थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रही और आम नागरिकों ने राहत की सांस ली। सामाजिक संगठनों और व्यापारिक समुदाय ने भी उनकी कार्यशैली की सराहना की है।
हालाँकि, उनके तबादले की खबर से अपराधियों और गलत काम करने वालों में खुशी का माहौल है। दूसरी ओर, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी संगठनों ने इस स्थानांतरण पर गहरी निराशा और दुख व्यक्त किया है। लोगों का कहना है कि चंद्रा जैसे कर्मठ और ईमानदार अधिकारी की दर्री क्षेत्र को आज बहुत आवश्यकता थी।
क्षेत्रवासियों ने आशा व्यक्त की है कि नए थाना प्रभारी भी सख़्ती और निष्पक्षता के साथ कार्य करेंगे ताकि अपराधियों में पुलिस का भय कायम रहे और आम जनता सुरक्षित वातावरण में जीवनयापन कर सके।





