लोकसदन। कोरबा ।
पुलिस कप्तान ने अपने मातहत अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि क्षेत्र में कहीं पर भी जुए का संचालन नहीं होना चाहिए, लेकिन इसके बावजूद रजगामार-गोढ़ी एवं बुंदेली के जंगलों में धड़ल्ले से इन दिनों जुए का दांव खेला जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि यहां पर काफी अधिक संख्या में पहुंचे लोग दोपहर से लेकर देर संध्या तक लाखों रूपए का दांव लगा रहे हैं।
इन सबके पीछे हरि-ननकू-भागी नामक व्यक्ति की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इनकी देखरेख में जुआड़ी एक जगह एकत्र होते हैं और घंटो बैठक कर जुए का दांव लगा रहे हैं। बकायदा इनके लिए बैठने की व्यवस्था के साथ खान-पान की व्यवस्था उपलब्ध रहती है। साथ ही ब्याज में रकम उपलब्ध कराने वाले यहां पर मौके के इंतजार में रहते हैं।

सूत्रों का यह भी कहना है कि प्रतिदिन यहां पर लाखों रूपए के दांव लग रहे हैं और समीपवर्ती जिले के शौकीन भी यहां पर पहुंच रहे हैं। जुए का दांव लगवाने वाले तीनों व्यक्ति जगह बदल-बदल कर इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं। यह सब धड़ल्ले से हो रहा है। इसके बावजूद स्थानीय पुलिस तक इसकी भनक नहीं पहुंची होगी ऐसा संभव नहीं है। स्थानीय स्तर पर सांठ-गांठ से इसे अंजाम दिया जा रहा है। फिलहाल आलाधिकारी इस बात से वाकिफ है इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है। जबकि जुए का दांव लंबे अरसे से लग रहा है।
बहरहाल धड़ल्ले से चल रहे जुए के फड़ पर पुलिस की नजर कब तक पड़ पाएगी इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है।






