Loksadan।

कोरबा। शादी–विवाह, इवेंट व कार्यक्रमों में मिलेगी जेंट्स और लेडीज बाउंसर सुविधा।
अब शहरवासियों को किसी भी बड़े आयोजन, शादी–विवाह या कॉर्पोरेट इवेंट में सुरक्षा की चिंता करने की ज़रूरत नहीं होगी। कोरबा के अनूप यादव ने “कोरबा प्रोफेशनल बाउंसर ग्रुप” की शुरुआत की है, जो हर प्रकार के कार्यक्रमों के लिए प्रशिक्षित जेंट्स और लेडीज बाउंसर उपलब्ध कराएगा।
ग्रुप की ओर से बताया गया है कि यह सेवा इवेंट, पार्टी, शादी–विवाह तथा विशेष अवसरों पर उपलब्ध रहेगी। बाउंसर टीम पूरी तरह प्रोफेशनल है और सुरक्षा के साथ-साथ अनुशासन बनाए रखने पर विशेष ध्यान देगी।
ग्रुप का कार्यालय बुधवारी, कोरबा में स्थित है।
संपर्क हेतु मोबाइल नंबर : 7067488971, 8878690385
अनूप यादव का कहना है कि इस ग्रुप का उद्देश्य कोरबा और आसपास के क्षेत्रों में होने वाले आयोजनों को सुरक्षित, व्यवस्थित और यादगार बनाना है।






