



Loksadan. कोरबा। शहर में गणेशोत्सव की रौनक दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। सीतामढ़ी रोड स्थित प्रसिद्ध गणेश उत्सव समिति द्वारा इस वर्ष भी विशेष आकर्षणों के साथ भव्य आयोजन किया जा रहा है। समिति ने जानकारी दी कि कार्यक्रम का आयोजन प्रतिदिन शाम 6:00 बजे से रात 11:00 बजे तक किया जाएगा।
आयोजन स्थल पर भगवान श्रीगणेश की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई है, जिसकी भव्य सजावट श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। गणेश आरती, भजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ प्रतिदिन समाज के विभिन्न वर्गों की सहभागिता देखने को मिल रही है।
विशेष रूप से इस मंगलवार को पुरी के ब्राह्मण जनों द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा। समिति ने समस्त श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि वे अपने परिवार सहित पधारकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करें और भगवान गणपति के आशीर्वाद का लाभ लें।
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि गणेशोत्सव केवल धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं, बल्कि सामाजिक सद्भाव और सांस्कृतिक एकता का भी प्रतीक है। शाम के समय हजारों श्रद्धालु परिवार सहित पहुंचकर भगवान गणपति के दर्शन कर रहे हैं और कार्यक्रमों का आनंद ले रहे हैं।
स्थानीय नागरिकों में इस आयोजन को लेकर भारी उत्साह है। आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन, आरती एवं भंडारे में शामिल होने आ रहे हैं।






