
Loksadan। बीजापुर – जिले के नैमेड़ थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। नैमेड़ कन्या पोटा केबिन आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा 9वीं की छात्रा पिंकी कुरसम ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूचना मिलते ही विद्यालय प्रबंधन ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुँची और छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। वर्तमान में शव जिला अस्पताल में रखा गया है और आगे की कार्यवाही जारी है।
छात्रा के आत्महत्या करने के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, यह भी जानकारी सामने आई है कि विद्यालय में महज 6 दिन पहले ही नई अधीक्षिका की पदस्थापना की गई थी।
घटना के बाद मृतका के परिजन व ग्रामीण जिला अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। वे आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।






