
Loksadan। महासमुंद। ग्राम खुसीपार से चोरी हुए ट्रैक्टर के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 6.50 लाख रुपये कीमत का ट्रैक्टर बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम खुसीपार निवासी उमांशकर महिलांग ने थाना कोमाखान में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 29 अगस्त की रात उनके घर के बाहर खड़ा ट्रैक्टर अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। यह ट्रैक्टर उनके भाई कलमेश महिलांग के नाम से पंजीकृत था। रिपोर्ट दर्ज होने पर पुलिस ने अपराध धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
विवेचना के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्धों की तलाश की। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि बागबाहरा निवासी गजेन्द्र यादव संदिग्ध ट्रैक्टर चला रहा है। पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर आरोपी गजेन्द्र यादव (पिता विष्णु यादव, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम मौलीमुडा बागबाहरा) को पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात कबूल कर ली। उसके पास से चोरी किया गया ट्रैक्टर बरामद कर लिया गया, जिसकी कीमत 6.50 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
यह पूरी कार्रवाई महासमुंद पुलिस की टीम द्वारा की गई।






