
Loksadan। महासमुंद। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और थाना सिंघोड़ा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों पर बड़ी कार्यवाही की गई है। पुलिस ने एक लग्जरी XUV कार से 11 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। मामले में राजस्थान के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, थाना सिंघोड़ा क्षेत्र में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन व्यक्ति सफेद रंग की XUV कार (क्रमांक RJ 25 UB 0012) में उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की ओर अवैध गांजा लेकर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर एएनटीएफ और थाना सिंघोड़ा पुलिस ने एनएच-53 पर ग्राम गनियारीपाली स्थित सिल्की ढाबा के सामने नाकाबंदी की। कुछ देर बाद बताई गई कार को रोककर जांच की गई।
कार में सवार तीनों व्यक्तियों की पहचान दीपक शर्मा (39 वर्ष), सुरेंद्र कुमार (34 वर्ष) और महावीर सेन (35 वर्ष), तीनों निवासी जिला बारा (राजस्थान) के रूप में हुई। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी गोलमोल जवाब देने लगे। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने वाहन की डिक्की में गांजा रखने की बात स्वीकार की।
पुलिस ने मौके पर 11 किलो गांजा (कीमत लगभग 1.80 लाख रुपये), XUV कार (कीमत लगभग 5 लाख रुपये) और चार मोबाइल फोन (कीमत लगभग 30,500 रुपये) जब्त किए। जब्त कुल माल की कीमत 7.10 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपियों ने बताया कि वे यह गांजा उड़ीसा के फुलवानी से बारा (राजस्थान) ले जा रहे थे।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना सिंघोड़ा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
यह पूरी कार्रवाई एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और थाना सिंघोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
—






