
लोक सदन
कोरबा। जिले के दर्री क्षेत्र स्थित सालेम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की जर्जर स्थिति ने एक बार फिर शिक्षा विभाग की अनदेखी उजागर कर दी है। विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों ने खुलासा किया है कि परिसर में पीने योग्य स्वच्छ पानी की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। मजबूरीवश बच्चों को रोजाना घर से पानी लाना पड़ता है।
बरसात के दिनों में स्थिति और भी दयनीय हो जाती है। विद्यालय भवन की दीवारों और छत से लगातार पानी का रिसाव (सीपेज) होता है, जिससे कक्षाएं बदहाल हो जाती हैं। वीडियो फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि दीवारों व छत से पानी टपक रहा है और पढ़ाई का माहौल बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
छात्रों का आरोप है कि विद्यालय परिसर में संचालित एक निजी स्कूल संचालक सिर्फ फीस वसूलने में रुचि रखते हैं, जबकि साफ-सफाई और बुनियादी सुविधाओं पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जाता।
कक्षाओं की स्थिति भी चिंताजनक है। ज्यादातर पंखे खराब हैं और कुछ पंखों में मकड़ी के जाले तक लगे हुए हैं। गर्मी के दिनों में छात्रों के लिए कक्षा में बैठना असहनीय हो जाता है। साफ-सफाई की स्थिति भी अत्यंत खराब है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी खतरे बढ़ गए हैं।
स्थानीय अभिभावकों ने जिला शिक्षा विभाग से मांग की है कि तुरंत कार्रवाई कर विद्यालय में बुनियादी ढांचे की मरम्मत कराई जाए, ताकि बच्चों को पढ़ाई के लिए स्वस्थ और सुरक्षित माहौल मिल सके।

अब देखना यह है कि शिक्षा विभाग समय रहते इस गंभीर समस्या पर ध्यान देता है या फिर बच्चों की पढ़ाई से खिलवाड़ यूं ही जारी रहेगा।
📌 शिक्षा ही राष्ट्र का भविष्य है – ऐसे हालात में भविष्य खतरे में न जाए, इसके लिए त्वरित समाधान आवश्यक है।








