
लोक सदन
भागीरथी यादव
सूरजपुर – भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने सूरजपुर में बड़ी कार्रवाई की है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा में पदस्थ बाबू प्रमोद यादव को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
ऐसे हुआ पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, एक व्यक्ति ने भू-अभिलेख शाखा में नक्शा काटने (मानचित्र तैयार कराने) के लिए आवेदन किया था। बाबू ने इसके एवज में 20 हजार रुपये की अवैध मांग की। शिकायतकर्ता ने तुरंत एसीबी को सूचना दी। सत्यापन के बाद आज एसीबी की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्यालय में दबिश दी।
जैसे ही आरोपी ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम ली, टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। रकम भी बरामद कर ली गई है।
लंबे समय से करता था वसूली
एसीबी अधिकारियों के अनुसार, आरोपी बाबू के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि वह लंबे समय से लोगों से काम करवाने के नाम पर अवैध वसूली कर रहा था।
इस कार्रवाई से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। आमजन ने एसीबी की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार पर इसी तरह लगातार सख्त कार्रवाई होती रहनी चाहिए।






