
लोक सदन
भागीरथी यादव
बिलासपुर। शहर के सदर बाजार स्थित अजय ज्वेलर्स में शनिवार दोपहर एक महिला ने 1.86 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया। ग्राहक बनकर पहुंची महिला ने नकली ब्रेसलेट देकर असली का असली सोने का ब्रेसलेट बदल लिया और फरार हो गई।
दुकान के सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद हो गई है। जानकारी के मुताबिक, महिला ने संचालक अजय कुमार शाह (62) से ब्रेसलेट बदलने की मांग की और मौका पाकर 15 ग्राम वजन का 23 कैरेट का ब्रेसलेट लेकर निकल गई। बाद में जांच करने पर सामने आया कि महिला का लाया हुआ ब्रेसलेट नकली था।
व्यापारी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। फुटेज खंगालने पर सामने आया कि महिला पेशेवर ठग है और पहले भी इसी तरह की वारदात कर चुकी है।
इसी बीच रायपुर क्राइम ब्रांच ने भी महिला को पहचानकर गिरफ्तार कर लिया। महिला पर रायपुर में भी ठगी का मामला दर्ज है। अब बिलासपुर पुलिस उसे रिमांड पर लाकर आगे पूछताछ करेगी। पुलिस को आशंका है कि आरोपी किसी संगठित गिरोह से जुड़ी हो सकती है।
वर्जन – “रायपुर क्राइम ब्रांच ने महिला ठग को गिरफ्तार किया है। अब उसे रिमांड पर लेकर बिलासपुर लाया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
— गगन कुमार, प्रशिक्षु आईपीएस व सीएसपी कोतवाली






