
लोक सदन
कोरबी-चोटिया: जिले के सुदूर वनांचल एवं पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले कोरबी-चोटिया (जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11) के नवनिर्वाचित सदस्य एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष विद्वान सिंह मरकाम ने 10 सितंबर (बुधवार) को अपने क्षेत्र का दौरा किया।
दौरे के दौरान उन्होंने ग्राम कोरबी स्थित स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने पाया कि कक्षा 1 से 10 तक केवल तीन शिक्षक कार्यरत हैं। स्टाफ की भारी कमी, सफाई कर्मचारी का अभाव और गंदगी से विद्यालय की स्थिति अत्यंत दयनीय दिखाई दी।

इसके बाद उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। यहां भवन की जर्जर स्थिति सामने आई। ऊपर का प्लास्टर गिरने से किसी भी समय गंभीर हादसा हो सकता है। वहीं पुलिस चौकी में भी स्टाफ रूम की समस्या और बल की कमी पाई गई।
विद्वान सिंह ने कोरबी जैसे प्रमुख केंद्र में पीएम के लिए डॉक्टर की नियुक्ति और चीरा बंगला (मॉर्ट्यूरी) की मांग भी की।
उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की जर्जर हालत को देखते हुए नए भवन निर्माण की मांग आगामी जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक में उठाई जाएगी। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र की शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता से रखा जाएगा।






