राष्ट्रीय आर्ट एंड क्राफ्ट कॉटन-सिल्क एक्सपो अब 21 सितंबर तक

कोरबा। ओपन थियेटर मैदान, घंटाघर चौक निहारिका, कोरबा में जारी राष्ट्रीय आर्ट एंड क्राफ्ट कॉटन सिल्क एक्सपो को शहरवासियों का शानदार प्रतिसाद मिल रहा है। ग्राहकों की बढ़ती मांग को देखते हुए आयोजकों ने प्रदर्शनी की अवधि बढ़ाकर 21 सितंबर तक कर दी है।

 

प्रदर्शनी के संचालक अनिल यादव ने बताया कि देशभर के विभिन्न राज्यों से आए हस्तशिल्प व हथकरघा उत्पाद यहां उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं। इसमें कोलकाता की कोथा सिल्क साड़ियां, भागलपुर सिल्क, उत्तरप्रदेश की लखनवी चिकन ड्रेस मटेरियल, राजस्थानी मोजड़ी व कुर्ती, कश्मीरी पश्मीना शॉल, कर्नाटक की पोचमपल्ली साड़ी, बनारसी सिल्क, भदोही के कारपेट, सहारनपुर का फर्नीचर, कलकत्ता के जूट बैग, नागालैंड के ड्राई फ्लावर, खुर्जा की क्रॉकरी समेत कई राज्यों की पारंपरिक वस्तुएं शामिल हैं।

 

त्योहारों को देखते हुए यहां विशेष कलेक्शन भी उपलब्ध कराया गया है। स्टॉल्स पर लेडीज़ कुर्ती, डिज़ाइनर लेदर जैकेट, महाराष्ट्र की फैंसी चप्पलें, मुरादाबाद के गिफ्ट आइटम, मेरठ की खादी शर्ट, साथ ही पापड़-आचार जैसी घरेलू वस्तुएं भी ग्राहकों को आकर्षित कर रही हैं।

 

प्रदर्शनी प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुली रहेगी। यहां डेबिट-क्रेडिट कार्ड से भुगतान की सुविधा और पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है।

 

आयोजकों ने शहरवासियों से अपील की है कि वे 21 सितंबर से पहले इस भव्य प्रदर्शनी में अवश्य आएं और देश की विविध कला एवं संस्कृति से जुड़ी खरीदी का आनंद लें।

  • Related Posts

    रायपुर : इंडिगो एयरलाइन की लापरवाही, चेक-इन किया गया सामान गुम भाजपा नेता दीपक चोइथवानी को झेलनी पड़ी भारी परेशानी, 30 मिनट तक हंगामे के बाद मिला लगेज

    रायपुर। इंडिगो एयरलाइन की एक और बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां कनेक्टिंग फ्लाइट से यात्रा कर रहे एक यात्री को भारी असुविधा और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ा। जयपुर–इंदौर–रायपुर रूट की यात्रा कर रहे तिल्दा-नेवरा भाजपा शहर मंत्री दीपक चोइथवानी का चेक-इन किया गया सामान रायपुर एयरपोर्ट पर गुम हो गया।   बताया जा रहा है कि श्री चोइथवानी जब तय समय से करीब 30 मिनट की देरी से रायपुर पहुंचे, तो उन्हें बैगेज बेल्ट पर अपना सामान नहीं मिला। उन्होंने तुरंत इंडिगो के लगेज कार्यालय में संपर्क किया, लेकिन वहां मौजूद कर्मचारियों के पास कोई संतोषजनक जवाब नहीं था। इससे उनकी चिंता और बढ़ गई, क्योंकि गुम हुए बैग में जरूरी कपड़े, महत्वपूर्ण दस्तावेज और आवश्यक दवाइयां रखी हुई थीं।   30 मिनट तक हंगामा, तब जाकर मिला सामान   यात्री के अनुसार, लगभग 30 मिनट तक बहस और हंगामे के बाद इंडिगो एयरलाइन द्वारा उनका सामान उपलब्ध कराया गया। इस दौरान एयरलाइन स्टाफ का व्यवहार भी उदासीन और गैर-जिम्मेदाराना बताया जा रहा है।   सोशल मीडिया के जरिए उठाई आवाज   घटना से आक्रोशित भाजपा नेता दीपक चोइथवानी ने सोशल मीडिया के माध्यम से इंडिगो एयरलाइन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते हंगामा नहीं किया जाता, तो शायद सामान मिलने में और देर होती।   यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा पर सवाल   इस घटना ने एक बार फिर एयरलाइंस की बैगेज हैंडलिंग व्यवस्था और यात्रियों के प्रति जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही से न केवल समय की बर्बादी होती है, बल्कि जरूरी दवाइयों और दस्तावेजों के गुम होने से गंभीर संकट भी खड़ा हो सकता है।   यात्रियों ने मांग की है कि इंडिगो एयरलाइन इस मामले की निष्पक्ष जांच कर जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में किसी अन्य यात्री को ऐसी परेशानी न झेलनी पड़े।

    कल कांग्रेस भवन तिल्दा में SIR को लेकर कार्यशाला — शैलेश नितिन त्रिवेदी की अगुवाई, राहुल तेजवानी मास्टर ट्रेनर

    अन्य खबरे

    तिल्दा-नेवरा में 15 दिवसीय रात्रीकालीन क्रिकेट स्पर्धा का भव्य समापन, महिला वर्ग में मुंगेली और पुरुष वर्ग में स्टार MJ ने मारी बाज़ी

    तिल्दा-नेवरा में 15 दिवसीय रात्रीकालीन क्रिकेट स्पर्धा का भव्य समापन, महिला वर्ग में मुंगेली और पुरुष वर्ग में स्टार MJ ने मारी बाज़ी

    स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न

    स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न

    उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व में बड़ी कार्रवाई, अवैध शिकार करते 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

    उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व में बड़ी कार्रवाई, अवैध शिकार करते 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

    धान खरीदी महापर्व में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार, बालोद में दो अधिकारी निलंबित देखे आदेश

    धान खरीदी महापर्व में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार, बालोद में दो अधिकारी निलंबित देखे आदेश

    छत्तीसगढ़ वाणिज्यिक कर विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों में कर्मचारियों के तबादले

    छत्तीसगढ़ वाणिज्यिक कर विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों में कर्मचारियों के तबादले

    खड़गवां पुलिस की अनूठी पहल, गांव-गांव पहुंचा सड़क सुरक्षा का संदेश

    खड़गवां पुलिस की अनूठी पहल, गांव-गांव पहुंचा सड़क सुरक्षा का संदेश