
लोक सदन
बीईओ आर. दयाल ने दिखाई सख्ती
कोरबी/चोटिया- शिक्षा व्यवस्था को सुधारने और बच्चों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विकासखंड शिक्षा अधिकारी के.आर. दयाल ने पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।
सुबह 10:10 बजे जब वे प्राथमिक शाला खरपड़ी (संकुल रोदे) पहुँचे तो वहाँ हेड मास्टर अनुपस्थित मिले। इस लापरवाही पर बीईओ ने तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी किया।
निरीक्षण यहीं तक सीमित नहीं रहा। बीईओ दयाल ने प्राथमिक शाला फुलसर, माध्यमिक शाला शरमा, प्राथमिक शाला तनेरा, प्राथमिक शाला बिलासपुर पारा, माध्यमिक शाला तनेरा, प्राथमिक शाला कररा बहरा, प्राथमिक शाला सुखारीताल और माध्यमिक शाला हरदेवा समेत कई विद्यालयों में पहुँचकर व्यवस्थाओं की हकीकत देखी।
उन्होंने निर्देश दिए कि
बच्चों को नाश्ता और मध्यान्ह भोजन समय पर मिले।
किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
जो शिक्षक मुख्यालय में निवास नहीं कर रहे हैं, वे तुरंत मुख्यालय में रहना सुनिश्चित करें।
बीईओ दयाल की इस सख्त कार्यवाही से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे औचक निरीक्षण नियमित रूप से जारी रहेंगे ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सुविधाएँ मिलती रहें।






