सरकारी भूमि पर बने साईं मंदिर को राजसात करने का आदेश

तहसीलदार ने आपत्ति आवेदन खारिज, अब शासन के अधीन होगा मंदिर

 

एमसीबी/

मनेंद्रगढ़। जिला मुख्यालय स्थित शासकीय नजूल भूमि पर बने वादग्रस्त साईं मंदिर एवं गणेश-अंबिका-चित्रगुप्त धाम मंदिर को लेकर प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। स्वामित्व का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न किए जाने पर तहसीलदार श्रुति धुर्वे ने मंदिर को राजसात करने का आदेश पारित किया। आदेश के बाद मंदिर अब शासन के अधीन होगा और प्रशासन वहां ताला लगाएगा।

 

राजस्व निरीक्षक की रिपोर्ट

 

मंदिर का निर्माण नजूल खसरा क्रमांक 13/38 की भूमि पर किया गया है।

 

कुल भूमि क्षेत्रफल : 1,51,819 वर्गफुट

 

मंदिर पर निर्मित भूमि : 4,004.50 वर्गफुट

 

वर्ष 2025-26 के नजूल संधारण अभिलेखों में भूमि शासकीय दर्ज।

 

 

सुनवाई और आदेश

 

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने आपत्ति आवेदन देकर कहा था कि मंदिर आस्था का केंद्र है, इसलिए 220 बिस्तरों वाले नए सिविल अस्पताल के विस्तार में मंदिर को क्षति न पहुंचे।

हालांकि, 13 अगस्त 2025 को सुनवाई के दौरान स्वामित्व संबंधी कोई प्रमाण प्रस्तुत न होने पर तहसीलदार ने आवेदन अस्वीकार कर दिया और आदेश में लिखा कि अस्पताल विस्तार जनहित में आवश्यक है।

 

महासभा करेगी अपील

 

महासभा के संरक्षक बीरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि वे इस आदेश के विरुद्ध अनुविभागीय दंडाधिकारी न्यायालय में अपील करेंगे और आवश्यकता पड़ने पर उच्च न्यायालय की शरण भी लेंगे।

 

  • Related Posts

    गरियाबंद में दर्दनाक हादसा: खुले कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत, वन विभाग जांच में जुटा

    ✍️ भागीरथी यादव     छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक बेहद संवेदनशील और चिंताजनक मामला सामने आया है। पांडुका वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम टोनहीडबरी में एक तेंदुए की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को कुएं से बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार, गांव से लगे खेत में बने एक खुले कुएं में ग्रामीणों ने तेंदुए को पड़ा देखा। पास जाकर देखने पर उसकी मौत की पुष्टि हुई। आशंका जताई जा रही है कि तेंदुआ रात के समय शिकार की तलाश में आबादी की ओर आया होगा और अंधेरे में संतुलन बिगड़ने या शिकार का पीछा करते हुए खुले कुएं में गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत सक्रिय हो गए। गरियाबंद के वन मंडलाधिकारी (DFO) शासिगानंदन स्वयं अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया। उनकी निगरानी में ही तेंदुए के शव को सुरक्षित तरीके से कुएं से बाहर निकाला गया। वन विभाग ने तेंदुए की मौत के वास्तविक कारणों की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल प्राथमिक तौर पर इसे दुर्घटना माना जा रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह की आधिकारिक पुष्टि हो सकेगी। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि कहीं इलाके में शिकारियों द्वारा कोई जाल तो नहीं बिछाया गया था। इस घटना ने एक बार फिर वन्यजीवों की सुरक्षा और ग्रामीण क्षेत्रों में खुले कुओं से होने वाले खतरों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

    नवागढ़ थाना घेराव: आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप, सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन

      नवागढ़ क्षेत्र में उस समय तनावपूर्ण स्थिति बन गई जब आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित सतनामी समाज के पदाधिकारियों, ग्रामीणों और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में नवागढ़ थाना पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना से जुड़े स्पष्ट सबूत और पीड़ितों के बयान मौजूद होने के बावजूद आरोपियों को जानबूझकर संरक्षण दिया जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि आरोपी पक्ष लगातार पीड़ित युवकों और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहा है। इन धमकियों के चलते पीड़ित परिवार भय और दहशत के साये में जीने को मजबूर है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता। सतनामी समाज और भीम आर्मी ने पुलिस प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कर सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने तथा पीड़ित परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि जल्द ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। थाना परिसर में भारी भीड़ और बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शिकायत की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस घटनाक्रम को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

    अन्य खबरे

    गरियाबंद में दर्दनाक हादसा: खुले कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत, वन विभाग जांच में जुटा

    गरियाबंद में दर्दनाक हादसा: खुले कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत, वन विभाग जांच में जुटा

    नवागढ़ थाना घेराव: आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप, सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन

    नवागढ़ थाना घेराव: आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप, सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन

    मड़ई मेले में चाकूबाज़ी से सनसनी, युवक की हत्या

    मड़ई मेले में चाकूबाज़ी से सनसनी, युवक की हत्या

    भिलाई में औद्योगिक हादसा: सिसकोल प्लांट में क्रेन ऑपरेटर की दर्दनाक मौत

    भिलाई में औद्योगिक हादसा: सिसकोल प्लांट में क्रेन ऑपरेटर की दर्दनाक मौत

    नशे के खिलाफ मनेंद्रगढ़ पुलिस का सख्त संदेश, थाना प्रभारी दीपेश सैनी ने युवाओं को दिखाई सही राह

    नशे के खिलाफ मनेंद्रगढ़ पुलिस का सख्त संदेश, थाना प्रभारी दीपेश सैनी ने युवाओं को दिखाई सही राह

    डी. वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, मनेंद्रगढ़ में पराक्रम दिवस और वसंत पंचमी का प्रेरणादायी उत्सव

    डी. वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, मनेंद्रगढ़ में पराक्रम दिवस और वसंत पंचमी का प्रेरणादायी उत्सव