
सुशील जायसवाल, कोरबी चोटिया।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान और जिला संगठन के निर्देशानुसार, कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम चोटिया में सेवा पखवाड़ा कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष ऋषि प्रजापति ने की। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु कार्यकर्ताओं से सक्रिय भागीदारी की अपील की।
वक्ता रवि मरकाम ने संबोधित करते हुए कहा कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 17 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की जयंती से लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती तक विविध कार्यक्रम बूथ स्तर पर आयोजित होंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने पर जोर दिया। इस हेतु जिम्मेदारियां भी सौंपी गईं।
इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य पवन पोया, पूर्व जनपद सदस्य बिरेंद्र मरकाम सहित अन्य नेताओं ने भी विचार रखे।
कार्यशाला में मुख्य रूप से चोटिया सरपंच एवं मंडल उपाध्यक्ष श्रीमती पियारो बाई बिंझवार, पंच रोतिया, बिशाल सिदार (महामंत्री), नेहा बिंझवार, बिजय कुर्रे, विवेक तंवर, मन्नू खान, मंतराम, गोरे साहू, वेदप्रताप, सुशील, कमलेश्वर, मिस्त्री लाल, विनोद साहू, शांति बाई, गणेश सहित मंडल के सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।






