
सेवा पखवाड़ा को जन-जन तक पहुँचाने का लिया गया संकल्प
भूषण प्रसाद श्रीवास/बिलासपुर :-
भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक चलाए जाने वाले “सेवा पखवाड़ा” अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से कोटा विधानसभा के कोटा मंडल में विशेष तैयारी बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री एस. कुमार मनहर उपस्थित रहे। साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष मोहित जायसवाल और महिला मोर्चा की जिला महामंत्री गायत्री साहू ने भी कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया।
बैठक में विस्तार से चर्चा करते हुए नेताओं ने कहा कि सेवा पखवाड़ा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुँचाने का संकल्प है। इसके अंतर्गत स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, जनजागरूकता रैली सहित अनेक सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

नेताओं ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि समाजहित से जुड़े इन कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाते हुए इसे वृहद जनआंदोलन का स्वरूप दें। बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रत्येक कार्यकर्ता को अलग-अलग जिम्मेदारियाँ दी जाएंगी, जिससे कोटा विधानसभा के हर गाँव और वार्ड तक सेवा अभियान पहुँचे।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने सेवा पखवाड़ा को उत्साह और समर्पण के साथ मनाने की शपथ ली। उन्होंने संकल्प लिया कि संगठन की शक्ति और सेवा भावना को समाज में मजबूती से पहुँचाकर जनता का विश्वास और अधिक प्रगाढ़ किया जाएगा।
बैठक के अंत में नेताओं ने कहा कि सेवा पखवाड़ा भाजपा की “सेवा ही संगठन” की मूल भावना को समाज के सामने प्रस्तुत करने का सशक्त माध्यम बनेगा और इसका लाभ सीधे जनता तक पहुँचेगा।





