
कोरिया। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे के निर्देश पर शनिवार को रक्षित केंद्र बैकुंठपुर के कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला मुख्यालय एवं आसपास के क्षेत्रों में संचालित ऑटो चालकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल ने ऑटो चालकों से सौम्य व्यवहार रखने, निर्धारित किराया ही लेने, नशे में वाहन न चलाने और क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने की अपील की। उन्होंने चेतावनी दी कि नियम तोड़ने पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई और एफआईआर दर्ज की जाएगी।
उप पुलिस अधीक्षक श्याम मधुकर ने चालकों से यातायात नियमों का पालन करने, तेज गति एवं मोबाइल पर बात करते हुए वाहन न चलाने की हिदायत दी। उन्होंने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की अनिवार्यता पर भी जोर दिया। साथ ही ऑटो चालकों द्वारा उठाए गए पार्किंग स्थल के मुद्दे पर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

यातायात प्रभारी बीरबल राजवाड़े ने शहर की यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु सड़क पर अनावश्यक वाहन खड़े न करने, भीड़भाड़ व जाम से बचने और खतरनाक सामान का परिवहन न करने की बात कही।
इस दौरान यातायात हवलदार महेश मिश्रा ने नियमों, यातायात संकेतों और गुड सेमेरिटन कानून की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चालक स्वयं नियमों का पालन करें और दूसरों को भी प्रेरित करें, ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
बैठक में पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के साथ 100 से अधिक ऑटो चालक उपस्थित रहे।






