
✍️ भागीरथी यादव
रायपुर-छत्तीसगढ़ यादव शासकीय सेवक संघ एवं उपसमिति एकादश उत्थान यादव कल्याण संघ द्वारा समाज के मेधावी छात्र श्री हिमेश कुमार यादव को प्रोत्साहित करने हेतु ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायी निर्णय लिया गया है।
श्री हिमेश कुमार यादव ने हाल ही में कक्षा 12वीं की परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश स्तर पर द्वितीय स्थान हासिल किया। यह उपलब्धि पूरे यादव समाज के लिए गर्व का विषय है। आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से आने वाले श्री हिमेश की उच्च शिक्षा में आने वाली कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए संघ ने उनके संपूर्ण उच्च शिक्षा का दायित्व वहन करने का निर्णय लिया है।
संघ की पहल पर श्री हिमेश का प्रवेश कलिंगा विश्वविद्यालय में बी.टेक (कंप्यूटर साइंस) में कराया गया है। साथ ही उन्हें JEE की तैयारी हेतु ऑनलाइन कोचिंग भी उपलब्ध कराई गई है, ताकि भविष्य में वे JEE परीक्षा में सफलता प्राप्त कर IIT जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में प्रवेश लेकर समाज एवं प्रदेश का गौरव बढ़ा सकें।
आज आयोजित विशेष कार्यक्रम में संघ की ओर से कलिंगा विश्वविद्यालय के नाम सहयोग राशि का चेक श्री हिमेश कुमार यादव को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर संघ के संस्थापक सदस्य श्री नरेश यादव, श्री रामेश्वर यादव, प्रदेशाध्यक्ष श्री सुरेश कुमार यादव, सचिव श्री प्रभाकर कांत यादव, श्री अलख यादव, पूर्व प्रांताध्यक्ष झरिया यादव समाज तथा सद्भावना फाउंडेशन की संचालक सुश्री नीलमा यादव उपस्थित रहीं।
संघ ने विश्वास व्यक्त किया है कि यह पहल समाज के अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी तथा शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।






