

कुबेर नायक
महासमुंद // पाटसेंद्री कृषक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाटसेंद्री में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 16 सितम्बर को विद्यालय सभागृह में विश्व ओजोन दिवस पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह कार्यक्रम प्राचार्य साखीराम पटेल के मार्गदर्शन तथा कार्यक्रम अधिकारी सोमेश्वर प्रसाद नायक और सहायक जन्मजय पटेल के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में 2025 की थीम “विज्ञान से वैश्विक कार्यवाही तक” एवं “जीवन के लिए ओजोन” पर स्वयंसेवकों ने भाषण प्रस्तुत कर ओजोन परत के महत्व और इसके संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया। वक्ताओं ने कहा कि ओजोन परत पृथ्वी को सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी किरणों से बचाती है, इसलिए इसका संरक्षण आने वाली पीढ़ियों के लिए हमारी जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम अधिकारी नायक जी ने बताया कि ओजोन एक रंगहीन व गंधहीन गैस है, जो समताप मंडल में रहकर सूर्य की 95 से 98% हानिकारक किरणों को रोकती है। यदि यह परत क्षीण होती है तो मनुष्य में त्वचा कैंसर, आंखों में मोतियाबिंद, फसलों की हानि और समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र पर विपरीत असर पड़ सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि ओजोन परत में सबसे बड़ा छिद्र अंटार्कटिका के ऊपर पाया गया था और इसी कारण संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 1994 में 16 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय ओजोन संरक्षण दिवस घोषित किया।
इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने सीएफसी व नाइट्रस ऑक्साइड उत्पन्न करने वाले उत्पादों के उपयोग से बचने और पर्यावरण अनुकूल वस्तुओं को अपनाने का संकल्प लिया।
📌 कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे, जिनमें दीप्ति प्रधान, सोनिया राणा, लीजा पटेल, टिकेश्वरी साहू, ज्योत्सना दास, योगिता दास, हेमलता साहू, वर्षा बेहरा, लीलावती बेहरा, रागनी साहू, कुसुम टांडी, टेकचंद निषाद, सुजल बाघ, चित्रसेन राणा, दयासागर डंडसेना, चंद्रहास पटेल, शिवम भाई, रुपेश मानिकपुरी, रूपेश थाना पथ, रामेश्वर बरिहा, डिगेश्वरी चौहान, दिव्या भोई, गुलशन यादव, हितेश दास, काजल दास, खुशबू डंडसेना, किरण बरिहा, किशन चौहान, लक्ष्मीकांत चौधरी, रंजना यदु, सौम्या पटेल, तनीषा साहू, तरुण बरिहा, तारक पटेल एवं तेजस्विनी साहू प्रमुख रहे।
✨ कार्यक्रम का समापन ओजोन परत संरक्षण व पर्यावरण बचाने के सामूहिक संकल्प के साथ हुआ।






