
📍 एमसीबी/चिरमिरी।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) के अवसर पर “सेवा पखवाड़ा” कार्यक्रम का शुभारंभ चिरमिरी से हुआ। यह पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। कार्यक्रम की शुरुआत जिला अस्पताल चिरमिरी में आयोजित रक्तदान शिविर और विशाल स्वास्थ्य शिविर से हुई। इसके बाद स्थानीय मंगल भवन पोड़ी में अनुभूति एवं प्रदर्शनी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में तथा भाजपा जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर की जिलाध्यक्ष श्रीमती चंपा देवी पावले विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
रक्तदान शिविर में युवाओं का उत्साह
स्वास्थ्य मंत्री ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ कर रक्तदान कर रहे युवाओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और समाज के लिए अमूल्य योगदान है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दोपहर 12 बजे तक 10 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। भाजपा युवा मोर्चा ने 200 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा है और रक्तदान का कार्य लगातार जारी है।
विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के साथ स्वास्थ्य शिविर
इस विशाल स्वास्थ्य शिविर में रायपुर से आई विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा गंभीर बीमारियों की जांच और उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। मंत्री जायसवाल ने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती तक स्वास्थ्य सेवा एवं स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाता है और इसकी शुरुआत चिरमिरी से हुई है।”
कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति
कार्यक्रम में नगर निगम चिरमिरी के महापौर राम नरेश राय, मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम सोनकर, सभापति संतोष सिंह, पूर्व सभापति एवं विधायक प्रतिनिधि राजू नायक, भाजपा जिला महामंत्री द्वारिका जायसवाल, विभिन्न मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, शक्ति केंद्र प्रभारी, बूथ अध्यक्ष, पार्षद समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नागरिक मौजूद रहे।






