
कटघोरा, 16 सितम्बर। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 7 में मंडी रोड से पुछापारा मार्ग लंबे समय से उपेक्षा का शिकार है। मार्ग पर सड़क जर्जर हालत में है, जगह-जगह बड़े गड्ढों के कारण वाहन चालकों और पैदल राहगीरों को हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है। बरसात के दिनों में स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है, क्योंकि पानी भरने से गड्ढे दिखाई नहीं देते।
रोड लाइट की व्यवस्था न होने से रात के समय यह इलाका घुप्प अंधेरे में डूबा रहता है। अंधेरे का फायदा उठाकर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी देखा जाता है, जिससे खासकर महिलाओं और युवतियों को असुरक्षा महसूस होती है।
वार्डवासियों का कहना है कि नगर पालिका परिषद कटघोरा को कई बार शिकायत दर्ज कराने के बावजूद अब तक न तो सड़क की मरम्मत हुई और न ही रोड लाइट लगाई गई। नागरिकों ने नगर पालिका से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क दुरुस्ती और रोड लाइट की व्यवस्था की जाए, ताकि लोगों को सुरक्षित और सुगम आवागमन मिल सके।






