
एमसीबी/रायपुर। छत्तीसगढ़ के 33 जिलों में एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल 28–29 दिनों से लगातार जारी है। कर्मचारी अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। सरकार और कर्मचारियों के बीच कई दौर की बातचीत होने के बावजूद अब तक समाधान नहीं निकल सका है।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि कर्मचारियों की 4 मांगों को स्वीकार कर लिया गया है, जबकि शेष 3 पर विचार हेतु कमेटी गठित कर दी गई है। मंत्री ने उम्मीद जताई कि कर्मचारी अब काम पर लौटेंगे। वहीं, स्वास्थ्य सचिव ने अल्टीमेटम जारी करते हुए कहा कि यदि मंगलवार शाम तक ड्यूटी पर वापसी नहीं की जाती, तो सेवा से अलग कर नई भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
दूसरी ओर, कर्मचारी सभी मांगें पूरी होने तक हड़ताल समाप्त करने से इनकार कर रहे हैं। उनका आरोप है कि सरकार अधूरे आश्वासन देकर उन्हें बहलाने की कोशिश कर रही है।
मनेंद्रगढ़ में हड़ताली कर्मियों ने अपने हाथों में “इच्छा मृत्यु दो” लिखे बैनर और हस्ताक्षरित पोस्टरों के साथ रैली निकाली। इसके बाद राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए सामूहिक इच्छा मृत्यु की मांग रखी गई।






