
कोरबा, 16 सितम्बर। समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर अजीत वसंत ने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए शिक्षकों और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के तहत पदस्थापना वाले विद्यालयों में अब तक ज्वॉइन नहीं करने वाले शिक्षकों को किसी भी हाल में सात दिनों के भीतर कार्यभार ग्रहण करना होगा। निर्धारित समय में अनुपालन न करने वालों पर नो-वर्क, नो-पेमेंट की कार्यवाही की जाएगी। लगातार अनुपस्थित रहने वालों पर सर्विस ब्रेक तक की कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि न्यायालय में लंबित मामलों को छोड़कर सभी शिक्षकों को तत्काल विद्यालय में ज्वॉइन कराया जाए। साथ ही उन्होंने 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा अभियान में शासन के निर्देशानुसार सभी विभागों से सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में कलेक्टर ने आत्मानंद स्कूलों में रिक्त पदों पर पारदर्शी भर्ती, पीएम श्री विद्यालय के नये भवन की स्वीकृति, सीएसआर मद से चल रहे निर्माण कार्य और गुणवत्ताहीन भवनों के भुगतान पर रोक लगाने जैसे निर्देश दिए।
उन्होंने एसडीएम को आदेशित किया कि विकासखंड शिक्षा अधिकारियों से सभी हायर सेकेंडरी विद्यालयों की प्रयोगशालाओं की स्थिति का ब्यौरा लेकर अगली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही, सरकारी भूमि पर शिक्षकों द्वारा किए गए अतिक्रमण हटाने और मिड-डे मील समय पर नहीं देने वाले शिक्षकों पर भी कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए।
राजस्व विभाग की समीक्षा में कलेक्टर ने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन और त्रुटि सुधार के मामलों को तेजी से निपटाने के आदेश दिए। 3 से 5 वर्ष पुराने लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण और किसानों का एग्रीस्टेक पोर्टल पर पंजीयन अनिवार्य करने को कहा।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ दिनेश नाग, अपर कलेक्टर देवेंद्र पटेल, एसडीएम कटघोरा तन्मय खन्ना सहित सभी एसडीएम, विभागीय अधिकारी और उपक्रमों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।






