
सुशील जायसवाल,
कोरबा – कोरबी चोटिया महिलाओं के स्वास्थ्य और परिवार के समग्र कल्याण को ध्यान में रखते हुए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” के अंतर्गत आज, 17 सितंबर, बुधवार को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कोरबी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सरपंच राजू मरावी, जनपद सदस्य कुंती केराम, उप सरपंच मुरारी लाल जायसवाल, मंडल के पदाधिकारी दुबे प्रसाद, राकेश जयसवाल, और समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ, मितानिन एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। शिविर में कुल 142 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और आवश्यक दवाइयां वितरित की गई।

शिविर में उपस्थित डॉक्टरों ने बीपी, शुगर और अन्य बीमारियों की जांच के साथ-साथ “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” योजना के महत्व पर विस्तृत चर्चा की। विशेष रूप से डॉ. एच.के. नायक, डॉ. अनिल बनर्जी, राजू प्रसाद अहिरवार (सेक्टर सुपरवाइजर), संतोष पांडे (आर.एच.ओ.), मितानिन जागेंद्री बाई, लक्ष्मी बाई, मनमतिया बाई, लक्षन कुंवर, ममता, अहमतियां बाई, राम बाई, संतोषी, शाम कुंवर, जितेंद्र जायसवाल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नेहा जायसवाल, सुमित्रा बाई, अहेश कुंवर, आशा पटेल, कुंती पटेल, और विमला देवी का योगदान सराहनीय रहा।
शिविर का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं और परिवारों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समय पर चिकित्सा सहायता प्रदान करना था।





