
कुबेर नायक
महासमुंद।
छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल की उत्कृष्ट खेल प्रोत्साहन योजना अंतर्गत महासमुंद जिले के राष्ट्रीय खिलाड़ी आयुष निर्मलकर और अभिषेक निर्मलकर को 50-50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।
यह सम्मान रजत जयंती के अवसर पर रायपुर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के हाथों खिलाड़ियों को चेक वितरण के माध्यम से मिला। राशि डीबीटी के जरिए सीधे लाभार्थियों के खातों में जमा की गई।
👉 आयुष निर्मलकर (पुत्र विजय कुमार निर्मलकर) ने हैंडबॉल खेल में 45वीं जूनियर बालक नेशनल चैंपियनशिप, विदिशा (म.प्र.) में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया।
👉 अभिषेक निर्मलकर ने 38वें नेशनल गेम्स, उत्तराखंड 2025 में मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल में राज्य का प्रतिनिधित्व किया।
खिलाड़ियों और परिजनों ने योजना का लाभ मिलने पर खुशी जताई। उनका कहना है कि इस सहयोग से खेल सामग्री की जरूरतें पूरी होंगी और आगे बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी।
बधाई देने वालों में विधायक महासमुंद योगेश्वर राजू सिंहा, कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, सीईओ हेमंत नंदनवार, अपर कलेक्टर रवि साहू, शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरें, खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल रहे।






