
मनेंद्रगढ़: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पोस्ट मनेंद्रगढ़ ने चनवारीडांड स्थित चौहान ट्रेडर्स के कबाड़ी गोदाम पर छापा मारकर लगभग 33,000 रुपए मूल्य की चोरी की गई रेलवे संपत्ति बरामद की। इस कार्रवाई में पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं।
आरपीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चनवारीडांड क्षेत्र के गोदाम में रेलवे लाइन का सामान अवैध रूप से जमा किया गया है। सूचना पर टीम ने मौके पर पहुँचकर पिकअप वाहन एमपी 65 जी एम 1250 की तलाशी ली। वाहन से रेलवे लाइन के टुकड़े, रोलर और प्लेट बरामद हुए। इसके बाद गोदाम में भी विभिन्न प्रकार की चोरी की गई रेलवे संपत्ति मिली।
गोदाम संचालक वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा, जिसके बाद मौके पर ही जब्ती की कार्रवाई की गई और सामग्री तथा वाहन को आरपीएफ के कब्जे में लिया गया।
पाँच आरोपी गिरफ्तार
इस कार्रवाई में गोदाम के चौकीदार सहित मनीष कुमार, रवि कुमार, अमन कुमार, आशीष कुमार और तनवीर कुरैशी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 42/2025, धारा 3(अ) आर.पी.(यु.पी.) एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। सभी आरोपियों को विशेष रेलवे न्यायालय, बिलासपुर में पेश किया गया, जहाँ आगे की कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर निर्भर करेगी।
दो आरोपी अब भी फरार
आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि शकील अहमद उर्फ मसा और रियाजुद्दीन उर्फ चुनमुन अभी भी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
आरपीएफ ने स्पष्ट किया कि रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे और चोरी या अवैध बिक्री में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।






