
कुबेर नायक।
महासमुंद शासकीय हाई स्कूल रोहिना में प्रभारी प्राचार्य अजय कुमार जायसवाल के नेतृत्व एवं इको क्लब प्रभारी कमलेश साहू के मार्गदर्शन में छात्रों को स्कूल के पीछे स्थित पहाड़ी का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने न सिर्फ इको सिस्टम से परिचय प्राप्त किया बल्कि प्राकृतिक दृश्य एवं विभिन्न भू-आकृतियों का भी अवलोकन किया।
व्याख्याता कमलेश साहू ने बताया कि स्कूल के पीछे स्थित पहाड़ी का नैसर्गिक सौंदर्य विशेषकर बरसात के दिनों में देखते ही बनता है। यहां से बहने वाले बरसाती झरनों की तुलना उन्होंने “नर्मदा के उद्गम अमरकंटक” से की और छात्रों को बताया कि किस प्रकार नर्मदा कुंड से निकलकर नदी अदृश्य हो जाती है और कपिलधारा में प्रकट होती है।
भ्रमण के दौरान छात्रों ने पर्वतारोहण का अनुभव प्राप्त किया तथा ढाल, कगार, खड्ड, घाटी, कुंड, चट्टानें और झरनों जैसी भौगोलिक स्थलाकृतियों को नजदीक से देखा। अपरदन एवं निक्षेपण की प्राकृतिक क्रियाओं को प्रत्यक्ष देखने का अवसर उन्हें रोमांचित कर गया। पहाड़ी की ऊंचाई से गांव और स्कूल का मनोरम दृश्य देखकर छात्र उत्साहित हुए और सामूहिक रूप से गीत “पहाड़ी पे पेड़ था” गाकर आनंद लिया।
कार्यक्रम में छात्रों को विभिन्न वनस्पतियों, उनकी दैनिक जीवन में उपयोगिता और पर्यावरण संरक्षण का महत्व भी समझाया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य एके जायसवाल, व्याख्याता केके साहू, शिक्षक एल.के. पटेल, ए.के. पटेल, एस.के. पटेल, लीला पटेल एवं के. कमार सहित अन्य शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।






