
सुशील जायसवाल
कोरबी चोटिया – राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर तथा जिला स्वच्छता अभियान के तहत पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक की सीमा-वर्ती ग्राम पंचायत घोसरा, सिमगा एवं सि. नवापारा में सेवा पखवाड़ा एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत 19 सितंबर, शुक्रवार को ग्राम पंचायत कार्यालय में महात्मा गांधी के चित्र पर पूजा-अर्चना के साथ की गई। इसके बाद उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं पंचों ने “आदि कर्मयोगी, आदि साथी एवं आदि सहयोगी हेतु शपथ” ली।
ग्राम पंचायत घोसरा में सरपंच श्रीमती शाम बाई बिंझवार, प्रतिनिधि मनोहर सिंह बिंझवार एवं सचिव लक्ष्मण सिंह आयम ने समस्त पंचों के साथ संविधान की अवधारणा एवं पीएम जनमन धरती आंबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान से जुड़ी शपथ ली। उन्होंने सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक उन्नति के लिए सतत प्रयत्नशील रहने तथा विकसित ग्राम, विकसित छत्तीसगढ़ और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने का संकल्प लिया।
इसी तरह ग्राम पंचायत सिमगा में सरपंच श्रीमती गायत्री आयम, सचिव अमृतलाल आयम एवं प्रतिनिधि सोनसाय आयम ने वार्ड पंचों और ग्रामीणों के साथ शपथ ग्रहण किया। वहीं, ग्राम पंचायत सि. नवापारा में सरपंच श्रीमती रीता बाई पुलस्त्य, प्रतिनिधि कृष्ण कुमार पुलस्त्य एवं सभी पंचगणों को सचिव अमृतलाल आयम ने शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण के बाद पंचायत भवन प्रांगण एवं आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में ग्रामवासियों, महिलाओं एवं युवाओं की सक्रिय भागीदारी रही।






