
✍️सुशील जायसवाल
कोरबा/कोरबी चोटिया।
कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज से बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार कोरबी सर्किल के ओडारबहरा क्षेत्र में हसदेव नदी डुबान के पास एक साल के आसपास का हाथी का बच्चा डूबने से मौत के शिकार हो गया।

वन परिक्षेत्राधिकारी अभिषेक दुबे ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हाथी के बच्चे की मौत दो दिन पूर्व हुई होगी। शव परीक्षण में किसी भी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले हैं। कल विधिवत पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी, जिसके बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
गौरतलब है कि केंदई एवं पसान रेंज में इस समय लगभग 67 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है। कोरबी के खुरुपारा एवं ओडारबहरा क्षेत्र हाथियों का मुख्य रहवास बन चुके हैं, जिससे आसपास के ग्रामीण दहशत में हैं।

घटना स्थल खुरुपारा के रहने वाले पांच परिवार लगातार हाथियों की दहशत के चलते अपना घर छोड़कर अन्यत्र पलायन कर चुके हैं।






