
समीर बस मालिक पर गंभीर आरोप, पीड़ित ने थाना झगड़ाखांड में शिकायत दर्ज कराई
एमसीबी/नेऊर। ग्राम पंचायत नेऊर निवासी बुद्धसेन सिंह (पुत्र स्व. भोला सिंह) ने 18 सितंबर 2025 को थाना झगड़ाखांड में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए समीर बस हास के मालिक सैफ पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
शिकायतकर्ता के अनुसार उनका नाबालिग भांजा दिनेश सिंह (उम्र 14 वर्ष) को बस मालिक ने बहला-फुसलाकर खलासी का काम करवाना शुरू कर दिया था। परिवार द्वारा कई बार मना करने के बावजूद नाबालिग से मजदूरी ली जाती रही।

घटना के मुताबिक, हाल ही में ग्राम कोड़ा में शादी समारोह के दौरान बस से सामान उतारते समय दिनेश हाईटेंशन तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। आरोप है कि हादसे के बाद न तो परिवार को तुरंत सूचना दी गई और न ही उचित इलाज कराया गया। इसके उलट, बस मालिक ने घटना को दबाने और परिजनों को गुमराह करने की कोशिश की।
बुद्धसेन सिंह का कहना है कि जब वे मनेंद्रगढ़ अस्पताल पहुंचे तो उनका भांजा वहां नहीं मिला। खोजबीन करने पर जानकारी मिली कि वे भरतपुर में हैं, लेकिन मुलाकात के बाद से पीड़ित के जीजा, बहन और भांजा तीनों रहस्यमय तरीके से पिछले 20–25 दिनों से लापता हैं। अब तक परिजनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
शिकायतकर्ता ने थाना प्रभारी से अपील की है कि गुमशुदा परिजनों की तलाश की जाए और आरोपी बस मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
गांव और आसपास के क्षेत्रों में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि कब तक नाबालिग बच्चों से मजदूरी करवाई जाएगी और हादसों के बाद जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने का सिलसिला
जारी रहेगा।






