
भूषण प्रसाद श्रीवास
बिलासपुर- सुभाष नगर गौड़पारा स्थित आदर्श दुर्गोत्सव समिति इस वर्ष अपनी आधी सदी की गौरवशाली यात्रा पूरी कर रही है। समिति का यह 50वां स्वर्ण जयंती वर्ष पूरे शहर और प्रदेशवासियों के लिए गर्व का विषय है। इस ऐतिहासिक अवसर को और यादगार बनाने के लिए समिति ने नवरात्र महोत्सव को भव्य, आकर्षक और ऐतिहासिक स्वरूप में आयोजित करने का संकल्प लिया है।
समिति अध्यक्ष जवाहर सराफ ने बताया कि इस बार आयोजन सिर्फ आदर्श चौक तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसका विस्तार नदी तट रिवर व्यू रोड तक किया जा रहा है। यहाँ श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए विशेष पंडाल, झांकियाँ, सांस्कृतिक मंचन और आकर्षक शो का आयोजन होगा। आदर्श चौक पर प्रतिमा स्थापना और पूजा-अर्चना की परंपरा पूर्ववत जारी रहेगी।
—
भक्ति और आस्था से सराबोर शहर
नवरात्र महोत्सव के दौरान शहर का वातावरण पूरी तरह भक्ति और आस्था में डूब जाएगा। विशाल पंडाल, महाकाय प्रतिमा, लेजर शो और चारधाम की झांकी जैसे आकर्षण न केवल स्थानीय नागरिकों बल्कि प्रदेश और पड़ोसी राज्यों के श्रद्धालुओं को भी अपनी ओर आकर्षित करेंगे।
—
10 दिवसीय महोत्सव की विशेष झलकियाँ
भव्य पंडाल और विशाल प्रतिमा:
राजस्थान शैली का महलनुमा पंडाल, लगभग 25,000 वर्गफीट क्षेत्र में, कोलकाता के नामचीन कलाकारों द्वारा तैयार।
25 फीट ऊँची और 45 फीट चौड़ी माँ दुर्गा की प्रतिमा, छत्तीसगढ़ में पहली बार स्थापित।
लेजर शो और फाउंटेन:
प्रतिदिन नदी तट पर 1 किमी क्षेत्र में अद्भुत लेजर और फाउंटेन शो।
सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम:
रामलीला का भव्य मंचन, जिसके बाद दशहरा पर्व पर रावण दहन।
माँ अरपा की विशेष आरती 23 सितंबर को सुप्रसिद्ध आचार्य पं. भारती जी द्वारा।
चारधाम की झांकी उत्तराखंड के कारीगरों द्वारा निर्मित, श्रद्धालुओं को तीर्थ यात्रा का अनुभव कराएगी।
महिला गरबा 26 और 27 सितंबर को पारंपरिक परिधानों में।
धार्मिक यात्रा और सम्मान समारोह:
चुनरी यात्रा 22 सितंबर को हरदेवलाल मंदिर से रिवर व्यू रोड तक।
23 और 24 सितंबर को समाजसेवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की प्रतिभाओं का सम्मान।
मनोरंजन और मेले की रौनक:
बच्चों और परिवारों के लिए मीना बाजार, झूले और मेला।
लकी ड्रा, जिसमें कार, मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक वाहन सहित सैकड़ों पुरस्कार।
सुविधाएँ और विशेष व्यवस्था:
वृद्धाश्रम और विशेष बच्चों के लिए अलग दर्शन व्यवस्था।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए प्रशासन और समिति द्वारा विशेष प्रबंधन।
—
समिति की अपील
आदर्श दुर्गोत्सव समिति ने कहा है कि यह आयोजन केवल भक्ति और उत्सव का नहीं, बल्कि समाज की एकता और सहयोग का प्रतीक होगा। समिति अध्यक्ष जवाहर सराफ सहित पदाधिकारी प्रदेश और पड़ोसी राज्यों के नागरिकों से अपील कर रहे हैं कि वे सहपरिवार इस स्वर्ण जयंती महोत्सव में शामिल होकर माँ शक्ति की भक्ति का अनुभव करें और इस ऐतिहासिक आयोजन के साक्षी बनें।






