
कोरबा। उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने जिले और प्रदेश वासियों को श्री अग्रसेन जयंती और शारदीय नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मंत्री ने कहा कि यह पर्व सभी परिवारों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लेकर आए।
मंत्री देवांगन ने इस अवसर पर बताया कि उपभोक्ताओं, किसानों, कारोबारियों और आम परिवारों तक राहत पहुंचाने वाला जीएसटी रिफॉर्म 22 सितम्बर से, यानी शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन, लागू हो जाएगा। इस दिन से जीएसटी बचत उत्सव शुरू होगा।
उन्होंने कहा कि नई जीएसटी दरों से व्यापार को गति मिलेगी और स्वास्थ्य सेवाओं में भी महत्वपूर्ण राहत मिलेगी। व्यक्तिगत जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर लगने वाला जीएसटी पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है। इसके अलावा दवाइयों, ऑक्सीजन और जांच किट पर टैक्स में कमी की गई है, जिससे इलाज सस्ता होगा और आम नागरिक को सीधी राहत मिलेगी।
वाहनों की खरीद-फरोख्त में भी राहत दी गई है। पहले कार और बाइक पर 28% जीएसटी लगता था, अब इसे घटाकर 18% कर दिया गया है। मंत्री देवांगन ने कहा कि इससे न केवल आम नागरिक की गाड़ी खरीदने की क्षमता बढ़ेगी, बल्कि ऑटोमोबाइल सेक्टर को भी बढ़ावा मिलेगा, उत्पादन बढ़ेगा, नए रोजगार उत्पन्न होंगे और अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।
उन्होंने जीएसटी रिफॉर्म्स को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देशवासियों को नवरात्रि और दीपावली गिफ्ट बताया। मंत्री ने कहा कि पहले चार स्लैब (5%, 12%, 18%, 28%) लागू थे, लेकिन अब केवल दो स्लैब (5% और 18%) रहेंगे। 12% और 28% की दरें समाप्त कर दी गई हैं, जिससे आम उपभोक्ता को सीधी राहत मिलेगी।
मंत्री देवांगन ने बताया कि रोजमर्रा के घरेलू खर्चों में भी राहत मिलेगी। दूध, दही, पनीर, शैम्पू, टूथपेस्ट, साबुन, साइकिल और बच्चों से जुड़े सामान पर केवल 5% या शून्य टैक्स लगेगा। इससे न सिर्फ घरेलू खर्च कम होंगे, बल्कि उपभोक्ता की क्रय क्षमता बढ़ेगी। खरीद बढ़ने से खपत बढ़ेगी और बाजार में मांग बढ़ने से उत्पादन में तेजी आएगी।
उन्होंने कहा, “यह रिफॉर्म आम जन और उद्योग दोनों के लिए लाभकारी साबित होगा और देश की आर्थिक गति को नई दिशा देगा।”






