
कोरबा/कटघोरा, 21 सितंबर 2025: छत्तीसगढ़ सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत बनाने की योजनाएं लागू कर रही है, लेकिन कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में हालात विपरीत हैं। वर्तमान में यह अस्पताल 50 बिस्तरों का है, जिसे 100 बिस्तरों तक बढ़ाने की योजना है, लेकिन जमीन पर व्यवस्था ध्वस्त है।
रविवार अवकाश के दिन डॉक्टर दिव्या यादव द्वारा मरीजों के साथ कथित दुर्व्यवहार की शिकायतें सामने आईं। स्थानीय मीडिया और भाजपा जिला महामंत्री संजय शर्मा ने मौके पर जाकर स्टाफ को फटकार लगाई और इलाज में प्राथमिकता की बात कही।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि बीएमओ स्तर पर प्रबंधन में कमी है। डॉक्टर समय पर नहीं आते, दवाएं और उपचार सामग्री उपलब्ध नहीं कराई जाती, और मरीजों को महंगी सामग्रियां बाहर से खरीदनी पड़ती हैं। सुरक्षा व्यवस्था भी असंतोषजनक है।

कटघोरा CHC का यह हाल दर्शाता है कि यदि त्वरित सुधार नहीं हुआ, तो मरीजों की परेशानी बढ़ेगी और सरकार की योजनाओं पर सवाल खड़े होंगे। स्थानीय लोगों की मांग है कि अस्पताल की कार्यप्रणाली की उच्चस्तरीय जांच की जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो।






