
कोरबा। जब त्योहारी मौसम की खुशियाँ अपने चरम पर होती हैं, तब कोरबा के नागरिक जर्जर सड़कों की वजह से परेशानी में फंसे हुए हैं। दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ पूजा जैसे पर्वों में लोग अपने परिवार के साथ घर से बाहर निकलते हैं, लेकिन शहर और उप नगरीय क्षेत्रों की टूटी-फूटी सड़कें उनके उत्साह और सुरक्षा पर भारी पड़ रही हैं।

नगर पालिका क्षेत्र की सड़कें बारिश से पहले ही क्षतिग्रस्त हो चुकी थीं और अब बारिश के बाद उनकी हालत और भी भयावह हो गई है। गड्ढों से भरी सड़कें हर दिन हादसों को न्योता दे रही हैं। छोटे-बड़े वाहन इन रास्तों पर मुश्किल से गुजर पाते हैं, और दुपहिया वाहन चालक, खासकर परिवार सहित लोग, हर कदम पर खतरे का सामना कर रहे हैं।
इस गंभीर समस्या को लेकर कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर अजित वसंत और निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में कोरबा सांसद के प्रतिनिधि दिनेश सोनी, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष अजय जायसवाल और पूर्व पार्षद महेश अग्रवाल शामिल थे।

ज्ञापन में कहा गया कि शहर और उपनगर के मुख्य मार्ग और गली-मोहल्ले बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं। त्योहारी सीजन में बढ़ते यातायात के दबाव में सड़कें और भी खतरनाक हो जाएंगी। नेताओं ने आग्रह किया कि नगर निगम और प्रशासन तुरंत हर मार्ग का संज्ञान लेकर सड़क मरम्मत कराए, ताकि आमजन अपने परिवार के साथ सुरक्षित रूप से त्योहारी खुशियाँ मना सकें।





