
✍️ भागीरथी यादव
कोरबा। शारदीय नवरात्र से शुरू हुए त्योहारी सीजन में इस बार बाजार में रौनक दोगुनी दिखाई दे रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित “नेक्स्ट जनरेशन GST सुधार” को व्यापारी बंधु “नमो उपहार” के रूप में देख रहे हैं। इससे न केवल कारोबार में चमक लौटी है बल्कि उपभोक्ताओं को भी कम कीमतों का सीधा लाभ मिल रहा है।
दर्री मुख्य मार्ग पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्रम, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री लखनलाल देवांगन शामिल हुए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के इस निर्णय से व्यापारियों के चेहरे खिले हैं और उपभोक्ताओं को खरीदारी में राहत मिली है। उन्होंने इसे त्योहारी सीजन के लिए संजीवनी बताया।
इस परिचर्चा में भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी, महापौर संजू देवी राजपूत समेत कई जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे। स्थानीय हार्डवेयर, मेडिकल, कपड़ा, स्टेशनरी व किराना व्यापारियों ने नए GST सुधारों की जानकारी आम उपभोक्ताओं से साझा की और स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया।
व्यापारियों की राय
व्यापारियों ने कहा कि नई GST व्यवस्था से—
सरल कर संरचना से राहत मिलेगी
टैक्स दरों में पारदर्शिता आएगी
रोज़मर्रा की वस्तुओं पर उपभोक्ताओं को कम कीमतों का लाभ मिलेगा
डिजिटल प्रक्रिया से टैक्स चुकाना आसान और समय बचाने वाला होगा
इनपुट क्रेडिट का फायदा बढ़ेगा, जिससे मुनाफे में वृद्धि होगी
उन्होंने माना कि यह पहल न केवल कारोबार को गति दे रही है बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी और मजबूत करेगी।





