
डीएफओ मौन, जनता में भय और आक्रोश
एमसीबी/मनेंद्रगढ़। शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले दो महीने से एक मादा भालू अपने दो शावकों के साथ लगातार विचरण कर रही है। इससे लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल है।
गंभीर समस्या को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिला अध्यक्ष केवल सिंह ने जनदर्शन के माध्यम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कठोर कार्यवाही की मांग की है। पूर्व में भालू द्वारा राजस्व विभाग के कर्मचारी पर हमला भी हो चुका है, जिससे स्थिति की गंभीरता स्पष्ट होती है।

जनता के आरोप
शहरवासियों का कहना है कि वनमंडलाधिकारी मनीष कश्यप की लापरवाह कार्यशैली के कारण आमजन की सुरक्षा खतरे में है। विभागीय अधिकारी मौन साधे बैठे हैं जबकि खतरा हर समय मंडरा रहा है।
मुख्य मांगें
लापरवाह अधिकारियों को तत्काल हटाया जाए।
भालू और उसके शावकों को सुरक्षित पकड़कर वन क्षेत्र में शिफ्ट किया जाए।
कार्रवाई न होने पर जनता आंदोलन की राह अपनाएगी।
त्योहारों पर बढ़ी चिंता
दुर्गा पूजा और दशहरा के अवसर पर लोग देर रात तक मंदिरों और आयोजनों में शामिल होंगे। इस बीच यदि भालू गली-मोहल्लों में पहुंचा तो बड़ी घटना हो सकती है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि ऐसी स्थिति में जिम्मेदारी कौन लेगा?
इस समय वन विभाग बंदरों को पकड़कर वाहवाही बटोरने में जुटा है, जबकि भालू के विचरण से जनता त्रस्त है। मनेंद्रगढ़ रेंजर और डीएफओ की चुप्पी से आक्रोश और गहराता जा रहा है।






