
सुशील जायसवाल
कोरबी चोटिया: जिले के सरहद एवं पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के अंतर्गत पसान क्षेत्र में ताना खार विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम ने आज दिनांक 27 सितंबर को अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्र ग्राम कुम्हारी सानी में प्राथमिक शाला भवन के अतिरिक्त कक्ष निर्माण का और ग्राम पंचायत लैगी में मंच निर्माण एवं आंगनवाड़ी भवन का, साथ ही ग्राम पंचायत पसान में पीडीएस भवन का भूमि पूजन कर श्रीफल अर्पित किया।

इस अवसर पर उनके साथ प्रमुख रूप से पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के जनपद उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जाखड़, विद्वान सिंह मरकाम, जिला पंचायत सदस्य एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष, साथ ही जनपद सदस्य सावन सिंह टेकाम, पी.एम. आनंद आयम, संतोष मरावी, रामेश्वर सिंह उरें, ललित कुमार उईके, सरपंच चंद्र प्रताप पोर्ते, चैन सिंह नेटी, दीनानाथ आयम, जगन्नाथ कोरचे, तापस कुमार मार्को, मनोज कुमार मरावी, मुकेश कुमार पोया, जगतपाल केराम, और बलदेव सिंह पोर्ते उपस्थित थे। इसके अलावा क्षेत्र के अन्य सरपंच और कार्यकर्ता भी मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
—






