
✍️ भागीरथी यादव
करूर में हुई भगदड़ की घटना ने पूरे तमिलनाडु को झकझोर दिया है। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 95 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
अभिनेता और तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) के नेता विजय ने इस त्रासदी पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने पीड़ित परिवारों को संबोधित करते हुए कहा कि यह अपूरणीय क्षति है, जिसे कोई भी शब्द या सांत्वना कम नहीं कर सकती। विजय ने कहा,
“आपके परिवार का हिस्सा होने के नाते, इस दुख की घड़ी में आपके साथ खड़ा रहना मेरा कर्तव्य है।”
मुआवजे की घोषणा
विजय ने घोषणा की कि
जिन परिवारों ने अपने प्रियजन खोए हैं, उन्हें 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
घायलों और इलाज करा रहे लोगों को 2 लाख रुपये की मदद दी जाएगी।
उन्होंने स्वीकार किया कि धनराशि किसी भी प्रकार से इस दर्द की भरपाई नहीं कर सकती, लेकिन एक-दूसरे का साथ देना परिवार का कर्तव्य है।
संवेदनाएँ और अपील
विजय ने सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की और भरोसा दिलाया कि TVK इलाज करा रहे लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करेगा। उन्होंने लोगों से धैर्य और शक्ति बनाए रखने की अपील की और कहा कि ईश्वर की कृपा से हम सब इस कठिन समय से उबरेंगे।








