
80 फुट ऊँचा रावण बनेगा आकर्षण, सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता
कटघोरा (कोरबा), 28 सितंबर 2025।
नगर कटघोरा इस बार भव्य दशहरा उत्सव का गवाह बनेगा। दशहरा उत्सव समिति की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। नगर के ऐतिहासिक मेला मैदान में इस बार 80 फुट ऊँचे रावण का पुतला मुख्य आकर्षण रहेगा।

रविवार को मेला मैदान में पूजा-अर्चना के बाद रावण पुतले का निर्माण कार्य शुरू हुआ। नगर पालिका अध्यक्ष राज जायसवाल ने विधिवत पूजा कर लोहे के स्ट्रक्चर की नींव रखी। मौके पर नगर के कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।

🎭 छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक
इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रमों को खास अंदाज़ में सजाया जा रहा है। प्रसिद्ध फिल्म निर्माता छोटेलाल साहू का लोककला मंच “जहुरिया” दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण होगा। यहां छत्तीसगढ़ी गीत-संगीत और नृत्य प्रस्तुतियाँ लोगों को झूमने पर मजबूर करेंगी।

👮 पुलिस प्रशासन अलर्ट
हजारों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किए हैं। थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि दशहरा के दिन भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा तथा वैकल्पिक रूट डायवर्जन लागू किया जाएगा। अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात रहेगा ताकि उत्सव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो।
नवरात्रि और दशहरा की रौनक से पूरा नगर उत्साह में डूबा हुआ है। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, आतिशबाज़ी और 80 फुट ऊँचा रावण का पुतला इस बार का दशहरा उत्सव यादगार बनाने वाला है।






