
अतुल श्रीवास्तव
मुंगेली।
सेतगंगा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विधायक पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की आम जनता, खासकर गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने 300 से अधिक वस्तुओं में जीएसटी (GST) की छूट और कटौती देकर लोगों के आर्थिक बोझ को कम किया है।

विधायक मोहले ने दुकानों का भ्रमण कर दुकानदारों और ग्राहकों से जीएसटी कटौती से मिलने वाले फायदों पर चर्चा की। उन्होंने इसे आर्थिक सुधार की दिशा में एक अहम पहल बताया, जिससे आम जनता की क्रय क्षमता बढ़ेगी और रोजमर्रा की जरूरतों पर खर्च घटेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे फैसले देश के विकास और रोजगार सृजन में भी सहायक होंगे।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी, पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेश पाठक, प्रदेश अजा मोर्चा उपाध्यक्ष मानिकलाल सोनवानी, रजनी सोनवानी, जनपद अध्यक्ष रामकमल सिंह, डॉ. सुरेश केशरवानी, जिला भाजपा उपाध्यक्ष सुनील पाठक, मण्डल अध्यक्ष सुखचंद साहू, रामकृष्णा देवागन, नंदकुमार सिंह, शिवकुमार बंजारा, राकेश साहू समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं और नेताओं का उत्साहपूर्ण योगदान देखने को मिला, जिससे यह संदेश गया कि सरकार की नीतियों और योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचाने की पूरी कोशिश की जा रही है।






